Indore News: इंटरनेट पर दोस्ती से दिव्यांग टीचर को मिला धोखा, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म और 30 लाख रुपये भी ऐंठे
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : इंटरनेट सोशल मीडिया पर अनेक एप है, जो किशोर और युवाओं को लुभावने सपने दिखाते है। ऐसे ही एक डेटिंग एप से शहर की दिव्यांग शिक्षिका की दोस्ती मुंबई के युवक से हो गई। इसके बाद वह लोग मिलते हैं, युवक उसे नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक संबंध बनाता है। शादी का झांसा देकर वर्षो तक शोषण करता है। हद तो तब हो गई जब शिक्षिका को शादी का कहकर आर्य मंदिर में बिठाकर भाग गया। शिक्षिका ने उसके विरुद्ध थाने में एफआई दर्ज कराई।
शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की एक 36 वर्षीय शिक्षिका रालामंडल के पास कालौनी में रहती है। उसने थानें में शिकायत कर बताया कि उसकी दोस्ती एप के माध्यम से फरवरी 2020 में सूरज मदान निवासी मुंबई से हुई थी।इसके बाद दोनो मिलने लगे थें मार्च 2020 में मुझे घुमाने के बहाने ले गया जहां नशीला पदार्थ खिलाकर घर लाकर दुष्कर्म किया और इस दौरान आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए। फिर शिक्षिका को शादी का झांसा देकर रुपये लेना शुरु कर दिया। इस प्रकार उसने 20 लाख खाते में और 10 लाख नगद वसूलें। जब तीन साल तक शादी न करने पर पीड़िता ने रिपोर्ट करने की धमकी दी तो आरोपी की बहन ने बीच में आकर शादी कराने का कहकर समझौता कराया|
आर्य समाज मंदिर में छोड़ कर भागा आरोपित –
जब शिक्षिका ने सूरज को आत्महत्या कर पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसने शादी की तैयारियां कर 7 फरवरी आर्य समाज मंदिर में शादी करना तय किया। इसके लिए भी पीड़िता से 20 हजार रुपये भी ले लिए । वह कनाड़िया रोड़ स्थित आर्य समाज के मंदिर में ले गया। जहां शिक्षिका से कहा कि थोड़ी देर में आता हूं. कहकर वह भाग गया। शिक्षिका उसका इंतजार करती रही। बाद में उसने धमकाया और कहा कि वह दुबई जा रहा है। मंगलवार को पीड़िता थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करायी।