मिडिल ईस्ट में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। मध्य पूर्व युद्ध के हालात बने हुए जहां इज़राइल विभिन्न मोर्चा पर अकेला टक्करें रहा है।वही क ई मित्र देश इजराइल और ईरान की मदद कर रहे मगर सुलह की पहल में कोई आगे आता नजर नही आ रहा है।
बेरुत मे रात को किया हमला
ईरान इजराइली के बीच चल रही जंग के बीच इजरायल ने गुरुवार की रात लेबनान की राजधानी बेरूत के डाउनटाउन शहर पर हवाई हमले किए।
22 लोगों की मौत 117 हो गए घायल
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने मुताबिक, ये हवाई हमले रास एल नबेह, अल-नुवैरी के आसपास के इलाकों को निशाना बनाकर किया गया। लेबनान में सक्रिय ईरान समर्थित एक संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर कई हमले किए, जिसकी जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने हिजबुल्लाह के प्रमुख नेता और ठिकानों को निशाना बनाया है।
हमले के बाद की तस्वीर भयावह घर बने खंडहर
इजरायल डिफेंस फोर्स ने कुछ ही मिनटों में कई रॉकेट दागे। स्थानीय लोगों ने हमले के बाद वीडियो बनाए, जिसमें इमारतों से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। शहर में एंबुलेंस के सायरन की तेज आवाज सुनाई पड़ रही थी। यह हमला घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर किया गया था। हमले में 22 लोगों के मारे जाने और 117 के घायल होने की पुष्टि हुई है।