श्री हरसिद्धि गौशाला सिंघाना में गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई गई
मनावर (पवन प्रजापत ) विधानसभा के सिंघाना में श्री हरी सिद्धि गौशाला में गोपाष्टमी मनाई l गाय आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण पशु है। इसके संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए इसे राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। उक्त संबोधन सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा मनावर ने मां हरसिद्धि गौशाला सिंघाना में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर मंगलमय कार्यक्रम मैं विशेष अतिथि के तौर पर व्यक्त किए l
गोपाष्टमी पर्व पर गौशाला में नंदी भगवान और गौ माता का पूजन, हवन व आरती की गई । बड़ी संख्या में उपस्थित गौ भक्तो ने पंडित प्रकाश खोड़े के सानिध्य में यज्ञ में आहुतियां दी । मुख्य अतिथि पंडित नवीन अत्रे , पंडित कपिल शास्त्री खाटू श्याम मंदिर, पंडित महेश राठौर गायत्री मंदिर ने गाय की महत्ता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर गौ माता को एक क्विंटल दलिया का भोजन प्रसादी वितरित की गई। उसके पश्चात उपस्थित भक्त जनों में थूली और दाल की प्रसादी का वितरण भी किया गया। मंचासिन भैरू सिंह परिहार,, विकास शर्मा , जगदीश पाटीदार, राजा पाठक मनावर और डॉ.मोहनलाल पाटीदार का स्वागत उप सरपंच संदीप अग्रवाल एवं गौशाला समिति के सदस्यो ने किया । कार्यक्रम का संचालन मुकेश मेहता एवं आभार संदीप अग्रवाल ने माना।