मकडाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर : विधानसभा चुुनाव 2023 की घोषणा के बाद से नगर निगम मुख्यालय सहित सभी 16 जोनों की टीम शहर में घूम.घूम कर बैनर.और पोस्टर हटा रही।चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता का डंडा भी चलने लगा है। नेताओं के बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर और होर्डिंग सड़को पर आ रहे हैं।
मंगवार को भी शहर जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी रखी। इस दौरार नगर निगम मुख्यालय सहित सभी 16 जाेनों की टीम शहर में घूम-घूम कर बैनर-पोस्टर, पोस्टर हटाती रही। आचार संहिता के पहले जगह-जगह ऊंचाई पर लगे राजनीतिक दलों, नेताओं के बैनर, पोस्टर , होर्डिग जेसीबी की सहायता से निकाले गए।सड़क, चौराहे, सार्वजनिक स्थानों से निकाले गए बैनर, पोस्टर, हेर्डिग को जब्त कर डंपर में रखवाया गया और उन्हें निगम व संभागीय कार्यालयों में रखवाया गया है। नगर निगम की कार्रवाई में कोई व्यवधान न हो इसके तहसीलदार सहित पुलिस के अधिकारी भी नजर बनाए रहे। इसी तरह दीवार, सरकारी इमारतों पर लिखे गए स्लोगन काे मिटाया गया।