Jabalpur News नेत्रहीन छात्रों ने कलेक्टर से कहा हमें एक्सपायरी डेट के वनस्पति घी से बना हलवा खिलाते है, जनसुनवाई में छात्र घी और हलुवा लेकर पहुंचे
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। मंगलवार को कलेेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई व्यवस्था अलग ही देखने को मिली। जनसुनवाई के दौरान मेडिकल कालेज से लगे राज्य विकलांग छात्रावास के छात्रों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना से अपनी शिकायत बताई। छात्रों ने कहा कि छात्रावास की भोजन व्यवस्था एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री का उपयोग किया जाता है।छात्रों ने कलेक्टर एक्सपायरी वनस्पति घी के पैकेट और हलुवा भी दिखाया। हमे खराब गुणवत्ता वाला भोजन खिलाया जा रहा है। इसकी पूर्व में भी शिकायत की गई थी।लेकिन इसकी सुधार नही हुई। छात्रावास के वार्ड मिश्रा और भंडारण प्रमुख आरके तिवारी खराब गुणवत्ता युक्त खाना खिला रहे है। जिनकी अधिकांश सामग्री एक्सपायर हो चुकी है।इस तरह के खाने से छात्र पूर्व में बिमार हो चुके है।छात्रो की समस्या को गंभीरत से लेते हुए कलेक्टर ने गोरखपुर एसडीएम को इसकी जांच करने के निर्देश दिए।