मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर : किसी भी नदी में स्नान करने के दौरान बहुत ही सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। एक व्यक्ति को घाट पर रहकर स्नान कर रहे परिजनों पर ध्यान रखने की आवश्यकता हैं कब क्या हो जाए कोई भरोसा नही। ऐसी ही एक घटना में नर्मदा में स्नान के दौरान तीन भाई बहन गहरे पानी में चले गए इस दौरान घाट पर मौजूद लोगो ने उन्हे बचाने का प्रयास किया। तीन में से भाई को तो बचा लिया गया। लेकिन देर होने से दोनों बहनों को नही बचा पाए। एक ही परिवार के तीनों सदस्य थे।
समय पर नही पहुंचा एंबूलेंस –
पुलिस ने बताया कि शहर के अधारताल संजय नगर की मुस्कान चौधरी अपनी दो बहनें और एक भाई के साथ सोमवार की शाम को नहाने के लिए नर्मदा सिद्धघाट गई हुई थी। स्नान के दौरान उसकी बहन सिमरन उम्र 21 वर्ष और रिया उम्र 16 वर्ष गहरे पानी में चले गए और उन्हे बचाने के चक्कर में भाई पानी में कूदा वह भी डूूबने लगा। यह देख वह घबरा गई और उसने शोर मचाया तो आस पास के लोग और तैराकों ने तुरंत नदी में गोता लगाकर तीनों को बचाने का प्रयास किया। उन्हे पानी से बाहर निकाला गया। जहां से तीनों को अस्पताल ले गए। जांच के दौरान चिकित्सकों ने बालिका छुटकी चौधरी और रिया चौधरी को मृत घोषित कर दिया। दोनों बहनों का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। मुस्कान ने आरोप लगाया कि तीनों को जब नदी से बाहर निकाला गया था तो उपचार के लिए हमने एंबूलेंस को फोन किया था उसने आने में देर कर दी समय पर अगर तीनों अस्पताल पहुंच जाते तो आज मेरी बहनें भी जीवित होती।
Harda Big News: इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंटेनर में लगी आग, लाखो का माल जलकर हुआ खाक!