ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

Jaipur News : काले हिरण शिकार मामले में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने मांगी माफी, विश्नोई समाज ने अपील ठुकराई

सलमान उसी स्थान पर आकर मांगे माफी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जयपुर । मुंबई में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीते दिनों हुई फायरिंग के बाद से मुंबई पुलिस विभाग सक्रिय हो गया हैं और गोली चलाने वाले लोगो को गिरफतार कर लिया हैं मगर सलमान के उपर से खतरा अभी टला नही है। मीडिया में जो बात सामने निकलकर आ रही है कि सलमान अभी गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के निशाने पर है।

काले हिरण शिकार का क्या था मामला

ज्ञात हो कि वर्ष 1998 में सलमान खान फिल्म हम साथ साथ हैं, की शूटिंग के दौरान जोधपुर में करीब 1 महीने रुके। इसी बीच 1-2 अक्टूबर की रात को सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम सहित अन्य लोग एक जिप्सी में सवार काकाणी गांव में पहुंचे और वहां पर उन्होंने दो हिरणों का शिकार किया था। जिसके लिए सलमान खान को सजा भी हुई। मामला अभी भी राजस्थान हाई कोर्ट में मामला विचारधाराधीन है। इसी के बाद से विश्नोई समाज सलमान खान से नाराज है।

- Install Android App -

अभिनेत्री सोमी अली ने माफी की अपील

विश्नोई समाज और सलमान खान के बीच सोमी अली अपील करते आई है। जिन्होने सलमान को बख्श देने की अपील करते हुए विश्नोई समाज से माफी मांगी है लेकिन बिश्नोई समाज ने उनकी माफी को ठुकरा दिया है।

मंदिर में आकर सलमान मांगे माफी

इधर सोमी अली की अपील को विश्नोई समाज ने खारिज कर दिया हैं और उन्होने सलमान को एक और मौका दिया है। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने सलमान को एक मौका देते हुए शर्त रखी है, कि 27 साल पुराने मामले में सलमान खान उस स्थान पर जाकर माफी मांगे तो बात बन सकती है। इसके बाद समाज के लोग बैठकर आपस में कोई निर्णय ले सकते हैं।अब देखना यह है कि सलमान अपना क्या निर्णय लेता हैं दूसरी लारेंस विश्नोई ने यही बात रखी थी।