Janhvi Kapoor : जान्हवी कपूर कल रात एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां महफिल सितारों से भरी हुई थी। यहां से निकलने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें जान्हवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और लोगों को फिल्म ‘टाइटैनिक’ की याद दिला रही हैं।
Janhvi Kapoor
जान्हवी कपूर कल रात एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां फिल्मी सितारे जुटे थे। इवेंट से निकलते वक्त जान्हवी पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं। यकीनन, जान्हवी बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही थीं और कई लोगों को एक्ट्रेस का लुक फिल्म ‘टाइटैनिक’ एक्ट्रेस केट विंसलेट की याद दिला रहा था। इस वीडियो में नजर आ रही एक छोटी बच्ची ने भी सभी का दिल जीत लिया है.
View this post on Instagram
जान्हवी कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जान्हवी काफी गॉर्जियस लग रही हैं। सोशल मीडिया पर जान्हवी के फैंस उनका ये अंदाज देखकर दीवाने हो रहे हैं. जान्हवी के स्टनिंग लुक्स पर लोग फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं और उनके स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं.
कुछ फैन्स ने उनके लुक की तुलना ‘टाइटैनिक’ में नजर आईं केट विंसलेट से की है। दरअसल, उस फिल्म में केट के गले में लगभग वैसा ही नेकलेस नजर आया था जैसा यहां जान्हवी ने पहना है। इसके अलावा कई लोग जान्हवी के सौम्य व्यवहार की तारीफ भी कर रहे हैं.
इस वीडियो में एक छोटी बच्ची भी नजर आ रही है, जिसकी तारीफ में यूजर्स ने कई कमेंट्स किए हैं. इस लड़की की क्यूटनेस के आगे कई लोगों को जान्हवी फीकी लगती हैं।