ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Jio का धमाकेदार प्लान! एक बार रिचार्ज करके 84 दिन फ्री में चलाएं Netflix, रोज 3GB डेटा और कॉलिंग

Jio Recharge Plan : अगर आप जियो यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल जियो ने ऐसे दो प्लान निकाले हैं, जिनमें Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। देखा जाए तो जियो नेटफ्लिक्स बेनिफिट्स के साथ प्रीपेड प्लान पेश करने वाला भारत का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। यहां हम बात कर रहे हैं 1099 रुपये और 1499 रुपये के प्लान की, जिसमें यूजर फ्री में नेटफ्लिक्स एक्सेस कर सकते हैं। आइए बताते हैं।

Jio का 1099 रुपये प्रीपेड प्लान

जियो के इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेत हैं। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसमें ट्रूली अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इस प्लान में Netflix Mobile, JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं।

- Install Android App -

Jio का 1499 रुपये प्रीपेड प्लान

जियो के इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें 40GB बोनस डेटा भी मिलता है। इस प्लान में Netflix Basic, JioTV, JioCinema और JioCloud शामिल हैं।

Jio Recharge Plan

इन दोनों प्लान में डेली डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। दोनों ही प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि देखने वाली बात यह है कि 1499 रुपये के प्लान के साथ ज्यादा डेटा मिलता है। इसके साथ ही नेटफ्लिक्स मोबाइल के बजाय नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।