खंडवा: ककस एवं निगम का संयुक्त प्रयास, श्रीगणेश पांडालों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का दिया संदेश !
खंडवा।। नगर की प्रभु प्रेमपुरम कालोनी के गणेश उत्सव पांडाल में नगर निगम के आव्हान पर कवि कला संगम परिवार ककस के कलाकारों द्वारा साफ सफाई स्वच्छता रखने एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर शानदार नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि निगम झोंन अधिकारी भुवन श्रीमाली की उपस्थिति में सुनील उपमन्यु, दीपक चाकरे, नितिन बिवाल, सुनीता जोशी, सपना श्रीमाली एवं किरण सांवले ने भूमिका अदा कर संदेशात्मक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कालोनी के सौभाग सांड, चंद्रेश चौरे, संजय तिवारी ने उपस्थितों साफ सफाई, सिंगल युज प्लास्टिक बेन की शपथ दिलवाई। वहीं कालोनी के निवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर इस नुक्कड़ नाटक को देखकर स्वच्छता की शपथ ली।