मकड़ाई: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह जी के निधन पर जताया शोक
हरदा: मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने टिमरनी के विधायक श्री अभिजीत शाह के पिताजी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अजय शाह जी के दुखद निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस शोकसभा के दौरान हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने एवं जिलाध्यक्ष श्री ओम पटेल, विजय सूरमा, आमिर पटेल भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
श्री अजय शाह जी के निधन से कांग्रेस परिवार में एक अपूरणीय क्षति हुई है। उनके योगदान और समर्पण को सदैव याद किया जाएगा।
हरदा में जिला कांग्रेस कार्यालय में कमलेश्वर पटेल ने आगामी कार्य प्रणाली को लेकर भी चर्चा की ।
इस दौरान गोविन्द व्यास, कमल बास्ट, गगन अग्रवाल, अमर रोचलानी, सतीश सिंह राजपूत, राकेश सूरमा, धर्मेंद्र चौहान, रामअवतार गहलोत, मस्तान सिंह, नवल सिंह राजपूत, संजय पांडेय सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहें ।