अनिल उपाध्याय खातेगांव
शुक्रवार को कांटाफोड़ हाट बाजार में 4 वर्षीय एक बच्चा रो रहा था। काफी देर तक रोने के बाद पुलिस की उस पर नजर पड़ी पुलिस ने बच्चे से उसका नाम और पता पूछने का काफी प्रयास किया लेकिन बच्चा कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था। पुलिस ने उक्त बच्चे को थाने लाकर उसकी फोटो फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर दी।
उसके बाद उसकी मां ललिता बाई और पिताजी जितेंद्र कांटाफोड थाने पर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि वे लोग कांटाफोड़ में किसान के यहां पानी का ठेका लेकर दशहरा मैदान में रहते हैं लेकिन रहने वाले वे लोग कोठारी थाना कन्नौद के हैं ।बच्चे की मां ने बताया कि हाट बाजार करने जब वह पहुंची तो बच्चा पीछे-पीछे आ गया उसे भी नहीं मालूम कि उसका बच्चा पीछे आ गया ।जब वह घर पहुंची और बच्चा नहीं दिख तो उसने आसपास तलाश की तब उसे बताया गया कि एक बच्चा जिसकी तस्वीर यह है ।बाजार में रो रहा था जिसे पुलिस थाने ले गई है तब वे लोग थाने पहुंचे पुलिस ने बच्चे को सकुशल माता पिता को सुपुर्द किया काटाफोड पुलिस की त्वरित करवाई और मानवीय दृष्टिकोण की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
—-