ब्रेकिंग
बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी

katni News: मेडिकल टेस्ट NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाया मौत को गले

परिजनो को पता नही कि छात्र क्यूं लगाया फांसी का फंदा

- Install Android App -

तीन में शहर में फांसी लगाने से मौत के दो मामले हुए

मकाड़ाई एक्सप्रेस 24 कटनी। शहर में अचानक युवा  फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं इसके पीछे कारण भी परिजनों को ज्ञात नही है अखिर ऐसा क्या दबाब बन रहा हैं यह विचारणीय है। अभी दो दिन पूर्व ही एनकेजे थाना के रोशन नगर में एक लोको पायलट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वहीं मगलवार की रात हो एक छात्र ने भी फंासी के फंदे पर लटकर कर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है छात्र नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि रोशन नगरके आनंद प्रताप सिंह पिता मुन्ना सिंह
उम्र 20 वर्ष मुख्यत’ विजय राघवगढ़ बघेली के रहने वाले है। अभी कुछ वर्षो पिता ने शहर में मकान बना लेने के बाद से यही पर रह रहे थे। आनंद शहर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था अभी 5 तारीख को उसका नीट का पेपर था। मंगलवार की रात को आनंद ने सभी के साथ खाना खाया और उसके बाद अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। रात 12 बजे पिता उसके कमरे में पहुंचे तो युवक सामान्य रूप से पढ़ाई कर रहा था। जिसके बाद स्वजन अपने कमरों में चले गए और सो गए। सुबह जब परिवार के लोग उसके कमरे में पहुंचे तो युवक कमरे में नहीं था। आवाज लगाने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया तो दूसरे कमरे में उसे देखने पहुंचे। जहां पर आनंद ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। युवक को फंदे पर लटका देखकर परिवार के लोगों अवाक रह गए।पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की मगर आत्महत्या का कारण नही मिला।