ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

Khandva news: जिए सिंध सेवा संगम महिला शाखा ने महिला दिवस पर खंडवा शहर की प्रथम नागरिक महापौर अमृता यादव का किया सम्मान

खंडवा: हर वर्ष 8 मार्च का दिन दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाया जाता है ।यह दिन महिलाओं की उपलब्धियां को सलाम करने का दिन है यूं तो महिला किसी सम्मान की मोहताज नहीं है ।

वह अपने आप में सम्माननीय है आदरणीय है जिए सिंध सेवा संगम के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया क्योंकि यह विशेष दिन है तो जिए सिंध सेवा संगम महिला शाखा ने खंडवा शहर की प्रथम नागरिक , महापौर आदरणीय अमृता यादव जी का सम्मान करने के लिए पूरी टीम महापौर के कार्यालय पहुंची महापौर जी से मुलाकात कर जिला अध्यक्ष पायल गोलानी द्वारा शॉल पहनकर सम्मान किया राष्ट्रीय अध्यक्ष संजना खत्री द्वारा महापौर जी को अंतरराष्ट्रीय संस्था जिए सिंध सेवा संगम के सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया एवं संस्था की सचिव पुष्पा चंचलानी द्वारा पौधा देखकर संस्था की याद बनाए रखने के लिए संदेश दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष संजना खत्री ने खंडवा शहर में महापौर द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की ,अध्यक्ष पायल गोलानी ने शहर में हो रहे विकास कार्य की चर्चा की साथ ही शहर की सड़कों के बारे में चर्चा की और संस्था की अध्यक्ष पायल गोलानी ने कहा सड़कों में सुधार की बहुत जरूरत है महापौर जी ने आश्वासन दिया महापौर अमृता जी ने महिला शाखा के स्नेह की लिए धन्यवाद प्रेषित किया

 

- Install Android App -

*सिंधी समाज की बुजुर्ग माताओं को सम्मानित कर मनाया महिला दिवस*

 

महिला दिवस पर महिला शाखा खंडवा ने सिंधी समाज की ऐसी बुजुर्ग माताएं जिन की आयु 85 वर्ष से ऊपर की है उनका सम्मान उनके निवास स्थान पर पहुंच कर सम्मान किया सर्वप्रथम वरिष्ठ चंद्रा खत्री दादी ,कमला बजाज दादी एवम अन्य बुजुर्ग माताओं को माला और चुन्नी ओढ़कर उनका सम्मान किया गया एवम उन्हें फल भेंट किए गए और उनके अच्छे स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की गई। बुजुर्ग माताएं सम्मान पाकर बहुत खुश हुई और उन्होंने संस्था को बहुत सारा आशीर्वाद और प्यार दिया बुजुर्ग माताओं ने संस्था के कार्यों के बारे में जानकारी ली व संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सरहाना की, संस्था सचिव पुष्पा चंचलानी ने सभी बुजुर्ग माताओं का आभार व्यक्त किया

राष्ट्रीय अध्यक्ष संजना खत्री, अध्यक्ष पायल गोलानी ,सचिव पुष्पा चंचलानी , पूर्व अध्यक्ष तान्या खेतपाल,जियाना चंचलानी, लक्ष्मी भोजवानी ,रजनी बजाज, नम्रता खत्री,रेखा खत्री, सिया बजाज,मोना लालवानी एवं संस्था की अन्य महिलाएं उपस्थित रही।