ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

Khandwa: मां दुर्गाधाम मंदिर में महामाई का हुआ धनवंतरी पूजन एवं महाआरती।

माता के जयकारों से गुजायेमान हुआ क्षेत्र –

- Install Android App -

खंडवा : किशोर नगर एलआईजी स्थित मां  दुर्गाधाम मंदिर में धनतेरस के शुभ अवसर पर महामाई को आकर्षक चौला ओडाकर श्र॒गार पूजन पश्चात महाआरती हुई। पूजन के दौरान क्षेत्र माता के जयकारों से गुजायेमान हुआ। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंदिर में धनतेरस के अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा परंपरानुसार धनवंतरी पूजन किया गया इस अवसर पर मधूर संगीतमय महाआरती क्षेत्र के भजन गायक दीपक तांबट व्दारा सम्पन्न हुई। इस दौरान पं गोविंद मुजमेर, चौंरे दादा, रमेशचंद्र राठौर, हेमंत मंगवानी, क्षेत्र के भजन गायक दीपक तांबट, साई मंदिर प्रमुख भजन गायक राधेश्याम वर्मा, निर्मल मंगवानी, आशिष अग्रवाल, मां दुर्गा धाम मंदिर महिला मंडल की नेहा कटारे, नीलम मेहरा, पंजिता गाठे, नेहा मंगवानी, वंदना राठौर, जया खंडेल, ज्योति मंगवानी, सोनू चावड़ा, आरती, कनक अंजुला चितोडे, शिवनारायण लाड़, राधेश्याम राठौर, खुशी वाध, संजय पाठक, शिवांश लाड, ऐनी, महक, मिली आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित थें।