Khandwa Crime: दुष्कर्म के बाद किशोरी ने बालिका को दिया जन्म, नवजात को अपनाने से इंकार, इधर पुलिस को संदेही आरोपी की डीएनए रिर्पोट ने मिलने कार्यवाही अटकी…..
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खंडवा। एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना होती है फिर नवजात को जन्म देने के मामले में संदेहियों की डीएनए रिपोर्ट नहीं आई है। इस पुलिस आरोपी पर कार्रवाई नही कर पा रही है। पुलिस को डीएनए रिर्पोट का इंतजार हैं। पीडिता ने अस्पताल एक बालिका को जन्म दिया है जो डाक्टरों के अनुसार स्वस्थ है।
पीड़िता की मां ने नवजात को लेने से किया इकार
पीड़िता की मां ने उस बच्ची को लेने से इंकार कर दिया हैं। उसका कहना है कि हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि हम पालन पोषण कर सकें। बाल कल्याण समिति के सदस्य नवजात को किलकारी शिशु गृह भेजने प्रक्रिया कर रहे हैं।उनका कहना कि परिवार चाहे तो 60 दिन समय सीमा में चाहे तो बच्ची को वापिस ले सकते हैं। इसके बाद ही अडाप्शन की प्रकिया करेंगें।
डीएनए रिर्पोट नही आने से पुलिस कार्यवाही अटकी
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व एक पदम नगर थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म की घटना हुई थी। जब किशोरी का पेट फूला और डाक्टर से जांच कराया तो पता चला की वह गर्भवती है। 26 अप्रैल को जिला अस्पताल में पीड़िता ने बालिका को जन्म दिया था।मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि घटना में पीड़िता का भाई और पड़ोसी को हिरासत में लिया और उनका मेडिकल कराया था। लेकिन उनक डीएनए रिर्पोट नही आने से पुलिस कार्यवाही नही कर पा रही है।