खंडवा : सिंधी कालोनी स्थित स्वामी शांति प्रकाश आश्रम में आज शनिवार रात्रि में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आयोजन सखी साई रमेश प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। पाठ पूर्णाहुति पर उपस्थित श्रद्धालुओं को शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा की शीतल छाया में रखी खीर प्रसादी का वितरण होगा। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सुंदरकांड पाठ का वाचन पंडित चौरे भजन मंडली के कलाकारों व्दारा रात्रि 11 बजे से रात्रि 2 बजे तक आयोजित होगा। सखी साई रमेश प्रकाश जी महाराज ने कहा कि चंद्रग्रहण सिर्फ और सिर्फ वैज्ञानिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण घटना है। साल का अंतिम चंद्रग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है। शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है ग्रहण का असर सभी राशियों पर दिखाई देने वाला है। चंद्र ग्रहण से मुक्त होने के बाद स्नान- दान- पुण्य- पूजा उपासना इत्यादि का विशेष महत्व है। अतः 29 अक्टूबर, सुबह स्नान के बाद भगवान की पूजा- उपासना, दान पुण्य करें। ऐसा करने से चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव कम होते हैं। ग्रहण काल में आप अपने गुरु मंत्र, भगवान नाम जप, श्री हनुमान चालीसा और सुंदर कांड आदि धर्म ग्रंथों का पाठ वाचन करते हैं तो इसका अंत लाभ प्राप्त होता है। इस दौरान सुंदरकांड पाठ की पूर्णाहुति पर आरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा की शीतल छाया में रखी खीर प्रसादी का वितरण होगा।
ब्रेकिंग