ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

Khandwa News: रोमिल जैन खंडवा मामले को लेकर पंधाना सकल जैन समाज ने दिया ज्ञापन

खंडवा/पंधाना : पंधाना सकल जैन समाज के द्वारा खंडवा में दिनांक 1 नवंबर की रात्रि को हुई जैन दंपति रोमिल जैन एवं उनकी पत्नी अंजलि जैन के साथ हुई मारपीट एवं दबंगों के द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने तथा उन्हें बेवजह प्रताड़ित करने के विरोध में पंधाना में दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन समाज के द्वारा मौन जुलूस निकालकर पंधाना एसडीएम कुमार शानू देवड़िया को ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन का वाचन दिगंबर जैन समाज के सचिव मयंक जैन के द्वारा किया गया,जिसमें समूचे जैन समाज ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की एवं सजा देने की मांग की है। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के रमेश चंद्र जैन, मोतीलाल जैन जय कुमार जैन, डॉ प्रफुल्ल जैन, महावीर जैन ,वैभव जैन, अमित जैन,प्रांजल जैन, अजीत कुमार जैन ,रजत जैन, दिनेश जैन संजय जैन ,मीनाक्षी जैन ,प्रीति जैन संध्या जैन ,सुभद्रा जैन ,पूजा जैन, सहित समाजजन उपस्थित थे।