ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

खंडवा जिले मे 166 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही! 30 वाहन चालको के विरुद्ध एम. व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही

खंडवा : पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी के मार्ग दर्शन मे आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला खंडवा मे प्रतिदिन वारंटियों की धर पकड़ की जा रही है जिसके तहत दिनांक 04.04.24 को कुल 17 गिरफ्तारी वारंट, 05 स्थाई वारंट, 25 जमानती वारंट, 54 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किये गए।
जिले मे कुल 09 आरोपियों के विरुद्ध 09 अलग अलग आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है एवं कुल 113 लीटर अवैध देसी प्लेन व महुआ की शराब कुल कीमती 17540 रूपये जप्त की गई है। थाना कोतवाली मे आरोपी बलराम पिता दशरथ लोने जाति कोरी उम्र 38 साल निवासी ग्राम लाडनपुर के कब्जे से 12ली. कच्ची महुआ शराब कीमती 1800रु. जप्त की गई।

थाना मोघट रोड मे आरोपी शिवलाल पिता रामप्रसाद गढवाल उम्र 65 साल निवासी ग्राम देवलामाफी खंडवा के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी महआ शराब 12 लीटर कीमती 1800रु. की विधिवत जप्त की गई।

थाना पदमनगर मे आरोपी लक्की पिता ताराचंद कनाडे उम्र 40 साल निवासी छोटा अवार गली नं. 02 खंडवा के कब्जे से हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब करीबन 10ली. कीमती 1500रु. जप्त की गई। थाना पिपलोद मे आरोपी सुनिल पिता हिरालाल तंवर जाति लोढा उम्र 23 साल निवासी ग्राम हिरापुर के कब्जे से 20ली. कच्ची महुआ शराब कीमती 3000रु. जप्त की गई एंव महेश पिता कमल जाति कोरकू उम्र 36 साल निवासी ग्राम गुडी के कब्जे से 16ली. कच्ची महुआ शराब कीमती 2400रु. जप्त की गई। थाना मूंदी मे आरोपी अनिल पिता अनोखीलाल राठौर उम्र40 साल निवासी पिपलकोटा के कब्जे से 10ली. हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब कीमती 1500रु. जप्त की गई। थाना हरसूद मे आरोपी अनोखीलाल पिता राधेश्याम जाति बलाही उम्र 47 साल निवासी ग्राम भराडी के कब्जे से 14 ली. हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 2100रु. जप्त किये गये। थाना खालवा मे आरोपी कैलाश पिता बालम जाति कोरकू उम्र 40 साल निवासी ग्राम नागौतार के कब्जे से 15 ली. हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 2250रु. जप्त किये गये। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले मे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालको के विरुद्ध एम. व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 11800रु. वसूल किये गये है।
जिले के विभिन्न थानो मे कुल 163 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत 149 प्रकरण 149 व्यक्तियों के विरुद्ध, 110 जा. फौ. के तहत 11 प्रकरण 11 व्यक्तियों के विरुद्ध, 151 जा. फौ. के तहत 03 प्रकरण 03 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।जिला खंडवा मे दिनांक 04.04.24 को कुल 460 अनावेदकों के विरुद्ध फ़ाइनल बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है ।

- Install Android App -

थाना मोघट रोड मे अनावेदक कासिद पिता मुश्ताक पटेल उम्र 48 साल निवासी अनस कालोनी गायत्री कालोनी खंडवा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंर्तगत जिला बदर, अनावेदक भुरू उर्फ जुबेर पिता फजल मोहम्मद मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी रामेश्वर टेकड़ा खंडवा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंर्तगत जिलाबदर, अनावेदक अकरम उर्फ हुक्का पिता नूसरत उम्र 30 साल इमलीपुरा खंडवा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंतर्गत जिला बदर का इस्तगासा तैयार कर अग्रिम आदेश हेतु प्रकरण श्री मान जिला दंडाधिकारी खंडवा के यहा प्रस्तुत किया गया है।

______________

यह भी पढ़े –