ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

खंडवा : सद्भावना मंच ने डीआरएम के नाम दिया ज्ञापन।

खंडवा : आज 6:00 बजे सद्भावना मंच सदस्यों ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 का अवलोकल किया। प्लेटफार्म पर जन सुविधाओं की भारी कमियो के बारे में डीआरएम भुसावल के नाम ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक अरविंद साहा को मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने ज्ञापन दिया। स्टेशन प्रबंधक ने बताया एक नंबर प्लेटफॉम पर करीब 400 मजदूर काम कर रहे हैं तथा 28 मई तक काम पूरा होने की पूर्ण संभावना है। प्लेटफॉम 6 पर हो रही असुविधाओं को उन्होंने माना तथा उनको जल्दी दूर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, प्रमोद जैन, डॉ जगदीश चौरे, सुनील जैन,, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार, ओम पिल्लै, राजेश पोरपंथ, मुरली कोडवानी, राधेश्याम शाक्य, नारायण फरकले, अतुल रावत, निर्मल मंगवानी आदि मौजूद थे।