ब्रेकिंग
बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी

खरगोन दिन दहाडे 15 लाख की डकैती! बाइक सवार नकाबपोश बदमाश मुनीम पर हमला कर रुपये का बैग छीन कर भागे

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खरगोन। शहर मे गुरुवार की दोपहर मे डकैती हो गई । शहर की रुचि जीनिंग के मुनीम प्रकाश महाजन के साथ डकैती हो गई। यह घटना गुरुवार दोपहर 12.30 बजे शहर के डाबरिया रोड पर हुई। जहां तीन बदमाश बाइक पर आए और मुनीम पर हमला कर रुपयों से 15 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बदमाश बाइक पर आए और मुनीम को हमला कर बैग छीना।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिनिंग से 100 मीटर पहले हुई वारदात

मिली जानकारी के अनुसार जिनिंग कर्मचारी प्रकाश महाजन बैंक से रुपये लेकर जिनिंग लौट रहा था। इसी दौरान जिनिंग में घुसने से 100 मीटर पहले अचानक बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश आए और उन्होनें कर्मचारी पर हमला किया।उस के सिर पर डंडे से वारकर घायल कर दिया। रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। वहा मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।वारदात की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

फरियादी 1 बदमाश को पहचान गया

- Install Android App -

रुचि जिनिंग संचालक ने बताया कर्मचारी प्रकाश रोज की भांति बैंक से रुपए लेकर लौट रहा था, दोपहर करीब 12.20 बजे जिनिंग से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट की वारदात हो गई। कर्मचारी रोज अलग वाहन से जाता हैं और साथ दूसरा कर्मचारी होता हे। प्रकाश आज अकेला गया था।

पुलिस को लोगो ने बताया कि एक आरोपित सफेद शर्ट और दूसरा काली जैकेट पहना था। पीछे वाले काले जैकेट पहने युवक ने डंडे से हमला किया। इसके बाद बैग छीनकर जैकेट में भरा और डाबरिया की ओर बाइक लेकर गए।फरियादी एक बदमाश को पहचान गया।

बड़ा गिरोह होने की सम्भावना

पुलिस का कहना है वारदात में चार से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।जो बैंक और रास्ते में रेकी कर रहे हो। पुलिस ने 20 से ज्यादा जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।