ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे निजी स्कूलो की फीस वृद्धि मनमानी पर शिक्षा अधिकारी की अनदेखी  :आक्रोशित ABVP कार्यकर्ताओ ने DEO कार्... इंदौर 8 वी बार स्वच्छता सर्वेक्षण मे प्रथम केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताई खुशी! हरदा मामले ... गुर्जर छात्रावास हरदा में आयोजित किया गया विधायक प्रतिभा सम्मान समारोह श्रावण का प्रथम सोमवार: श्री रिद्धनाथ महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तो की भीड़, बेटी की मृत्यु पर मिली थी मजदूर महिला को आर्थिक राशि, खेत मालिक ने डकारी: आदिवासी महिला से अंगूठा लग... कलेक्टर  एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना ने भी भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दो कर्मचारियों के विरुद्ध अ... छिदगांव मेल से टिमरनी के बस स्टेण्ड तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करणी सेना सिराली ब्लाक उपाध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत पर मारपीट का आरोप, करणी सेना का नाम लेकर धमकाया, पी... BIG news harda: करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर जेल से हुए रिहा, समर्थकों से की अपील वीडियो आया सा...

खातेगांव : निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण हेतु विशेष अभियान का आयोजन

खातेगांव नगर परिषद की पहल

- Install Android App -

अनिल उपाध्याय, खातेगांव : नगर परिषद खातेगांव द्वारा नगर में स्वच्छता पहल निरंतर जारी है। जिसके अंतर्गत नगर में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के स्वच्छता संबंधी अभियानों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी उद्देश्य से बुधवार को नगर के नर्मदा वार्ड क्रमांक 1 में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के संग्रहण हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें वार्ड के रहवासी क्षेत्र में सड़क के किनारे या खुले प्लॉटों पर फेके गए निर्माण अपशिष्ट या मलबे को निकाय के सफाई टीम के द्वारा संग्रहित किया गया, इस अवसर पर वार्ड वासियों को खुले स्थानों पर इस प्रकार का निर्माण संबंधी कार्य का मलबा ना फेंकने, मार्गो पर न रखने, निर्माणाधीन इमारतों को ग्रीन नेट से ढंकने हेतु समझाईश दी गयी एवं निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट या मलबे के संग्रहण हेतु जारी किये गए हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी भी दी गई, निकाय टीम द्वारा संग्रहित किए गए निर्माण मलबे को निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण एवं प्रसंस्करण केंद्र पर ले जाया गया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका नरेंद्र चौधरी के अनुसार हम सभी नागरिकों को इस प्रकार के निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को खुले स्थानों पर ना फेंकने या सड़कों पर खाली करने से बचना चाहिए, इससे न केवल शहर स्वच्छ दिखेगा एवं दुर्घटनाओं से भी बचाव होगा इसमें शहर वासियों से हमारा आग्रह है की सभी को निकाय का सहयोग करना चाहिए, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निखिलेश चिंतामन के अनुसार नगर परिषद खातेगांव द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से आमजन की स्वच्छता में सहभागिता हेतु प्रयास किए जाते हैं हमारे नागरिकों से अपील है की निर्माण एवं अपशिष्ट को खुले स्थानों पर ना फेकें और स्वच्छता में सहयोग करें अभियान मे स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी श्री सागर अग्रवाल, स्वच्छता प्रभारी श्री रोहित चिंतामन (रिंकू), पहल संस्था से रंजीत भवर, स्वापिल वर्मा, पंकज पुरोहित एवं निकाय कर्मचारी शामिल हुए।