ब्रेकिंग
खंडवा: शिक्षिका को छात्र से हुआ प्यार, छात्र ने शादी से किया इंकार, शिक्षिका ने जीवन लीला कर ली समाप... सागर: सेवानिवृत्ति से 2 दिन पहले रिश्वत लेते धराया कृषि अधिकारी ! 50 हजार रुपये की ले रहा था रिश्वत बिग न्यूज नेपानगर : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत, उपचार कराकर लौट... अखिल भारतीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा में रोहित तिवारी बने राष्ट्रीय प्रचार मंत्री  बरसात के मौसम में सचेत रहे और यदि सर्पदंश की घटना घटित होती है, तो मरीज को बिना किसी देरी के तत्काल ... हरदा के अंकित झा को अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोलने का आमंत्रण बालाजी गैस एजेंसी मामला: मुशर्रफ खान की अग्रिम जमानत खारिज  हंडिया : जून माह के अंतिम शनिवार को पीएम श्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण... अश्लील विडीयो शेयर करने वाला युवक UP से गिरफ्तार! जैसलमेर के बुजुर्ग का वीडियो किया था शेयर कोलकाता फिर शर्मसार: ला कालेज में छात्रा से दुष्कर्म: मुख्य आरोपी टीएमसी का नेता, पुलिस ने 3 आरोपियो...

खातेगांव : निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण हेतु विशेष अभियान का आयोजन

खातेगांव नगर परिषद की पहल

- Install Android App -

अनिल उपाध्याय, खातेगांव : नगर परिषद खातेगांव द्वारा नगर में स्वच्छता पहल निरंतर जारी है। जिसके अंतर्गत नगर में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के स्वच्छता संबंधी अभियानों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी उद्देश्य से बुधवार को नगर के नर्मदा वार्ड क्रमांक 1 में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के संग्रहण हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें वार्ड के रहवासी क्षेत्र में सड़क के किनारे या खुले प्लॉटों पर फेके गए निर्माण अपशिष्ट या मलबे को निकाय के सफाई टीम के द्वारा संग्रहित किया गया, इस अवसर पर वार्ड वासियों को खुले स्थानों पर इस प्रकार का निर्माण संबंधी कार्य का मलबा ना फेंकने, मार्गो पर न रखने, निर्माणाधीन इमारतों को ग्रीन नेट से ढंकने हेतु समझाईश दी गयी एवं निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट या मलबे के संग्रहण हेतु जारी किये गए हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी भी दी गई, निकाय टीम द्वारा संग्रहित किए गए निर्माण मलबे को निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण एवं प्रसंस्करण केंद्र पर ले जाया गया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका नरेंद्र चौधरी के अनुसार हम सभी नागरिकों को इस प्रकार के निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को खुले स्थानों पर ना फेंकने या सड़कों पर खाली करने से बचना चाहिए, इससे न केवल शहर स्वच्छ दिखेगा एवं दुर्घटनाओं से भी बचाव होगा इसमें शहर वासियों से हमारा आग्रह है की सभी को निकाय का सहयोग करना चाहिए, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निखिलेश चिंतामन के अनुसार नगर परिषद खातेगांव द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से आमजन की स्वच्छता में सहभागिता हेतु प्रयास किए जाते हैं हमारे नागरिकों से अपील है की निर्माण एवं अपशिष्ट को खुले स्थानों पर ना फेकें और स्वच्छता में सहयोग करें अभियान मे स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी श्री सागर अग्रवाल, स्वच्छता प्रभारी श्री रोहित चिंतामन (रिंकू), पहल संस्था से रंजीत भवर, स्वापिल वर्मा, पंकज पुरोहित एवं निकाय कर्मचारी शामिल हुए।