अनिल उपाध्याय, खातेगांव : मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के शहरी कनिष्ठ अभियंता के एस मुजाल्दे ने समस्त सम्मानीय बिज़ली उपभोक्ताओं आग्रह किया हे । की कल दिनांक 19/05/2024 रविवार को सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक उप केंद्र खातेगांव से संचालित होने वाली नगर परिषद खातेगांव शहर सहित बरवई, बरवईखेड़ा, चंदवाना, खिरनीखेड़ा, घोडीघाट, पड़ियादेह , रानीबाग ग्राम की घरेलू एवं सिंचाई फीडर की विद्युत सप्लाई 33 केवी लाइन एवं ग्रिड मेंटेनेंस कार्य हेतु बंद रहेगी। बिजली संबंधित आवश्यक कार्य 7:00 बजे से पूर्व पूर्ण कर लेवे अवश्यकता अनुसार समय को घटाया बढ़ाया जा सकता है। विद्युत सप्लाई बंद रहने के दौरान उपभोक्ताओं को होने वाली आसुविधा के लिए उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की है।
यह भी पढ़े –
- वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024: सभी बुजुर्गो को ₹1000 हर महिना
- Ladli Behna Awas Yojana: पहली सूची हुई जारी, ऐसे देखे अपना नाम, मिलेगा 1.20 लाख रुपए
- लाडली बहना योजना की 13वी किस्त में मिलेंगे इतने पैसे
- पीएम किसान योजना के लाभार्थी को मिलेगा 03 लाख रुपए का KCC लोन, देखे पूरी जानकारी