ब्रेकिंग
शराब पीकर वाहन चलाने वालों कि अब खेर नहीं, पुलिस ने कसा शिकंजा खातेगांव: कूएं में 27 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी ! पुलिस जांच में जुटी हरदा: विश्व पोलियो दिवस पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई खाद्य विभाग की कार्रवाई:एक सुपरबाजार सहित दो मिठाई के गोदामों से लिए सैंपल: शिकायत के बाद विभाग ने क... दो बूंद जिंदगी की मासूम बच्चों को पिलाई दवा, खातेगांव व हरणगाँव सरकारी अस्पताल में पोलियो दिवस का हु... हरदा: केंद्रीय मंत्री श्री उईके 25 अक्टूबर को हरदा आएंगे दिवाली पर 66 बालिकाओं को मिला तोहफा: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव में साइकिल का कि... अमृत संचय अभियान” खातेगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत बरछा बुजुर्ग में बोरी बंधान का निर्माण कर बारिश ... हरदा: इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे मार्ग अवरुध कर चक्का जाम करने वाले व्यक्ति पर FIR दर्ज हरदा: कृषि उपज मण्डी में 26 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा, किसान मंडी में उपज लेकर न...

Ladli Behna Awas Yojana: पहली सूची हुई जारी, ऐसे देखे अपना नाम, मिलेगा 1.20 लाख रुपए

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की गरीब महिलाओं को पक्का मकान देने के उद्देश्य से लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थी सूची को जारी किया गया है, राज्य की जिन महिलाओं ने आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन फार्म जमा किया है, उन सभी महिलाओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूची में अपना नाम चेक करना होगा। आगे आर्टिकल में आपको आवास योजना की सूची देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तर्ज पर मध्य प्रदेश की गरीब महिलाएं जिनके पास रहने के लिए स्वयं का पक्का मकान नहीं है या फिर जो परिवार कच्चे मकान में रहने को मजबूर है, उन्हें पक्का मकान निर्माण हेतु आर्थिक सहायता राशि देने के उद्देश्य से लाडली बहना आवास योजना को शुरू किया गया था। यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके माध्यम से निराश्रित परिवार अपने लिए पक्के मकान प्राप्त कर सकता है।

योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा किए जा चुके हैं और अब इस योजना में प्रदेश सरकार ने लाभार्थी महिला की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। आगे आपको सूची देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

लाडली बहना आवास योजना लाभार्थी सूची –

अगर आपने भी लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा किया है और अब आप योजना के तहत सरकार द्वारा जारी की गई लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो आपको आगे बताई जा रही प्रक्रिया का पालन करना होगा।

1. सबसे पहले आपको लाडली बहना आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इन दोनों ही वेबसाइट के माध्यम से आप सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
2. वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आपको दिखाई दे रहे रिपोर्ट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. यहां आपको लाडली बहना आवास योजना लाभार्थी सूची वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
5. यहां आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
6. मध्य प्रदेश का चयन करने के बाद आपको अपने जिले का, तहसील का एवं आखिर में ग्राम पंचायत का चयन करना होगा।
7. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लाडली बहना आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी।
8. अब आप इस सूची में अपना नाम देख सकते हैं और इसे अपने मोबाइल के कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।

ऊपर बताए गए प्रक्रिया के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई लाभार्थी सूची में अगर आपका नाम पाया जाता है, तो आप योजना के तहत पहली किस्त का पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना आवास योजना की आर्थिक सहायता राशि के रूप में 1.20 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। यह पैसे प्रदेश सरकार विभिन्न 3 किस्तों के रूप में लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से ट्रांसफर करेगी। पहली किस्त में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को ₹30000 की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद आपको योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर की जाएगी जिसमें आप फिर से ₹30000 प्राप्त कर सकेंगे। आखिर में तीसरी किस्त के रूप में प्रदेश सरकार शेष राशि को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी।

- Install Android App -

इस प्रकार आप लाडली बहना आवास योजना के तहत 1.20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि को प्राप्त कर अपने लिए पक्के मकान का निर्माण कर सकते हैं।

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद आप कैसे करवा सकते हैं मुफ्त इलाज? यहां देखे पूरी जानकारी

Voter Card Download: यहां देखे वोटर कार्ड डाउनलोड करने का नया और सबसे आसान तरीका

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –