ब्रेकिंग
नेमावर : सरकारी अस्पताल में गरीब आदिवासी महिला के पास 5 रूपये नही थे। आग में झुलसी बेटी के संग मां ब... खातेगांव : साई महाराज का चल समारोह निकाला,11 वर्षों से मां जगदम्बे के साथ ही साईं बाबा की प्रतिमा भी... धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप: जयस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामदेव काकोड़िया के खिलाफ खातेगांव... हरदा: बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिये टिमरनी में जागरूकता अभियान सम्पन्न Aaj ka rashifal: आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: हंडिया व रहटगांव के रोजगार मेलों में 46 युवा चयनित हुए हरदा: खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर किया जप्त कलेक्टर श्री सिंह बोले वनग्रामों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायेंगे ! वनग्... अपूर्ण पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, पूर्ण पेयजल योजनाओं को पंचायतों को सौंपें कलेक्टर श्री सिं... Kheti kisani: खिरकिया : महिला किसान दिवस महिला कृषकों ने खेती में अपने- अपने अनुभव साझा किये

खातेगांव: नवरात्रि पर्व एवं दशहरा उत्सव को लेकर खातेगांव थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने कहा शांति और श्रृद्धा से मनाएं पर्व, गाइड लाइन का करें पालन

अनिल उपाध्याय  खातेगांव :

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भुरिया व अनुविभागीय अधिकारी केतन अडकल के मार्गदर्शन में मंगलवार को खातेगांव थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

क्षेत्र में शारदेय नवरात्र व दशहरे का पर्व भक्तिभाव व आस्था के साथ उल्लासपूर्वक मनाया जाये। इसको लेकर थाने मे शांति समिति की बैठक नायव तहसीलदार अखिलेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

- Install Android App -

थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन से समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों को अवगत कराते हुए दिशा-निर्देशों के पालन करने की बात कही। थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा प्रतिमा समारोह समिति को अपने कार्यक्रमों के साथ पदाधिकारी के नाम मोबाइल नंबर की सूची सोपे,।

विधिवत रूप से विद्युत कनेक्शन ले । दुर्गा प्रतिमाएँ चल समारोह की जानकारी पुलिस को समय पर उपलब्ध कराई जाए ताकि पुलिस बल की व्यवस्था की जा सके , दुर्गा पंडाल में रात्रि के समय कम से कम पांच समिति सदस्य रुकें, जो पुलिस के संपर्क मे रहें। उनके नामों की सूची मोबाइल नंबर साहित पुलिस को उपलब्ध कराएं, समितियाँ दुर्गा पंडालो में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। आगजनी से बचने हेतु पंडालों में आवश्यक संसाधन की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। थाना प्रभारी ने यह भी कहा की सावधानी रखते हुए बिजली तार के समीप दुर्गा पंडाल नहीं बनाएं।

पुलिस अफसरों ने बताया की लाउड स्पीकर बजाने के संबंध में न्यायालय की गाइड लाइन एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन आवश्यक होगा। इसके लिए अनुविभागीय दडा अधिकारी से अनुमति लेना अवशयक है। आपने समिति सदस्यओं से कहा की रात्रि 11:00 बजे तक ही कार्यक्रम का आयोजन करें यदि 11:00 बजे के बाद तक किसी कार्यक्रम को करना है तो इसके लिए विधिवत रूप से अनुमति लेकर ही कार्यक्रम का समय बढ़ाएं बैठक मे दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

—————-