ब्रेकिंग
हरदा: गुंडागर्दी असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही को लेकर भीम आर्मी जयस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय मे ... मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा में खाद की कालाबाजारी: उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में राजस्थान निव... सिवनी मालवा: भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष ने मंदिर मे महिला से की छेड़छाड़: FIR दर्ज हरदा से संदलपुर रेलवे लाइन बनाने के लिए जमना जैसानी फाउंडेशन  ने पीएम एवं रेल मंत्री को रजिस्टर्ड डा... हरदा बड़ी खबर: पंजाब बैंक प्रबंधक के विरूद्ध उपभोक्ता आयोग का वारंट, किसानो को बीमा राशि का भुगतान न... हरदा: कृषि उपज मंडी में 11 से 13 अक्टूबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्यापूजन कार्यक्रम हरदा: जिला जनसुनवाई पहुंचे ग्रामीण, पंचायत सचिव उमाशंकर गौर पर लगाए आरोप: सचिव ने परिवार और चेहेतो क... हंडिया: प्राचीन चमत्कारिक स्थान बाबा हिंडोलनाथ धाम पर विधायक रामकिशोर दोगने का फलों से किया तुलादान ... राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हर महीने दो बार मिलेगा राशन

नेमावर में भूतडी अमावस्या महापर्व का मेला शुरू, 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना

अनिल उपाध्याय खातेगांव 

नेमावर के नर्मदा तट पर दो दिवसीय भूतड़ी अमावस्या पर्व का मेला शुरू हो गया हे।मेले मे देश के कई प्रदेशों से 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं के स्नान व तर्पण के लिए आने की संभावना हे। श्रद्धालुओं का सोमवार शाम से ही आना शुरू हो गया था जो मंगलवार शाम तक अनवरत जारी था।

देवास जिले के नेमावर के नर्मदा तट पर सर्वपितृ भूतड़ी अमावस्या महापर्व का दो दिवसीय मेला सोमवार से ही प्रारंभ हो गया हे। अमावस्या पर्व पर दूर दराज ग्रामीण अंचल सहित शहरी क्षेत्र के साथ ही राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य प्रदेशों से नर्मदा के नाभितीर्थ में अपने पितरों का तर्पण करने एवं अपनी कुलदेवी-देवताओं को स्नान कराने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु नेमावर पहुच पहुंच गए हैं

- Install Android App -

अमावस्या पर प्रतिवर्ष 3 से 4 लाख श्रद्धालु स्नान व तर्पण के लिए आते हैं। मुख्य रूप से मालवा अंचल के श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है। इस वर्ष पर्व स्नान के लिए तीन से चार लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है श्रद्धालुओं को किसी तरह से परेशानी ना हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था जुटाई गई है । स्नान वाले घाटों पर स्नान के समय घटना-दुर्घटना से बचाव हेतु नावों को तैराक दल के साथ रखा गया है। साथ ही पुलिस बल की तैनाती भी पूरे मेला क्षेत्र मे की गई है। घाटों पर निरंतर सुरक्षा व्यवस्था की सूचना प्रसारण की व्यवस्था की गई हे।। मुख्य भीड़ वाले स्थानों, घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जा रही हे। गहरे पानी में श्रद्धालु ना पहुंचे, इसके लिए पानी के अंदर बेरिकेटिंग कर घाटों को स्नान के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में देवास जिले का पुलिस फोर्स के साथ ही एडिशनल एसपी आकाश भूरिया एसडीओपी केतन अडकल एसडीएम प्रिया चंद्रावत तहसीलदार अरविंद दिवाकर थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट नेमावर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दा, कन्नौद थाना तहसील काजी,सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत ,हरणगांव थाना प्रभारी शुभम परिहार के साथी बड़ी संख्या में राजस्व नगर पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद है।

————-