अनिल उपाध्याय खातेगांव :
वन परिक्षेत्र खातेगांव अंतर्गत वनमंडल अधिकारी देवास श्री प्रदीप मिश्रा , उप वन मंडल अधिकारी कन्नौद एस.एल. यादव के मार्गदर्शन में एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी खातेगांव सुश्री वंदना ठाकुर के निर्देशानुसार मुखबिर की सूचना आधार पर दिनांक 2-3 सितंबर 2024 की मध्यरात्रि को मुखबिर की सूचना के अनुसार ग्राम बंगारदा में हरे रंग का न्यू ट्रैक्टर जोंडियार वाहन को आता देख रोका गया, जिसमें गीली सागवान के लट्ठे रखे पाए गए, वाहन चालक से सागौन लकड़ी के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए तो उनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, न्यू ट्रैक्टर जोंडियार बिना नंबर , इंजन नंबर PY3029D772218 चेचिस नंबर 1VY5105DJPA046644 को मय ट्रॉली सहित जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय खातेगांव लाया गया, जहां सुबह ट्राली में रखी गीली सागवान लट्ठे नग 13, घनमीटर 1.460 कीमत 63409 रुपए की पाई गई, आरोपी विशाल पिता जगदीश कोरकु , सुनील पिता लालसिंग निवासी मौला तहसील खातेगांव जिला देवास को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (क) (ख),मध्य प्रदेश वन उपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 2,5 ,15 एवं लोक संपत्ति विरूपण निरोधक अधिनियम 1984 की धारा के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया,।
जब्ती की कार्यवाही में विशेष सहयोग
डिप्टी रेंजर लिली सत्य।नारायण बछानिया , हरिओम पाराशर प. स.खातेगांव, वनरक्षक कमलसिंग राणा, शिवम बैगा, गोरान तिवारी, अनिल शर्मा, , सुरक्षा श्रमिक नारायणसिंग राजपूत, शंकर जाट, रामदीन मीणा सुखेड़ी ,ड्राइवर शिवलाल आदि का विशेष सहयोग रहा/