ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Kheti kisani कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024: किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि उपकरण, देखें पूरी जानकारी

भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर रही है। इसी प्रकार राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इस योजना के अंतर्गत किसान अपने लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर 50% से 80% तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

किसानों को इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा सब्सिडी का लाभ

दरअसल खेती करने के लिए किसान को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की आवश्यकता लगती है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण किसान महंगे कृषि उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं होता है। खेती करने के लिए किसानों को किराए पर कृषि यंत्र लेकर खेती करनी पड़ती है। ऐसे में किसान की लागत बढ़ जाती है। जिसको देखते हुए भारत सरकार द्वारा किसानों को महंगे कृषि उपकरण सब्सिडी पर देने की योजना शुरू की गई। सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी पर पावर थ्रेसर, ट्रैक्टर, रिवर्सिबल पलाऊ, सीड ड्रिल, रोटावेटर, कल्टीवेटर एवं सिंचाई उपकरण में ड्रिप इरीगेशन, स्प्रिंकलर, रैन गन एवं पाइप प्रदान किए जाते हैं। किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही सब्सिडी योजना के अंतर्गत इन कृषि उपकरणों को आधी से भी कम कीमत पर प्राप्त कर सकता है।

सरकार द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को विभिन्न श्रेणियां के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाती है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 70% तक सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग और जनरल कैटेगरी के किसान 50% तक के अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं।

- Install Android App -

ऐसे मिलेगा सब्सिडी योजना का लाभ

किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की सुविधा प्रदान की जाती है। किसान सरकार द्वारा समय-समय पर निकली जाने वाले कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा संचालित की जा रही अधिकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसानों को भारत सरकार लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से चयनित कर सब्सिडी प्रदान करती है।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए जरूरी पात्रता

सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि उपकरण देश के सीमांत एवं लघु किसानों को प्रदान किए जाते हैं। 5 एकड़ से कम कृषि भूमि वाले किसान योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा कर सब्सिडी पर कृषि उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को प्राथमिकता के रूप में सब्सिडी प्रदान की जाती है।