ब्रेकिंग
भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन ! हंडिया : पहले कन्याओं को करवाया भोजन , फिर किया भंडारे का आयोजन,, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2024 कैसे मिलेगा 1,30,000 रुपए का लाभ, जानिए आवेदन प्रक... Petrol Price Today: दशहरे से पहले आई खुशखबरी, पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत

टिमरनी में स्कूली बच्चे के अपहरण की वारदात, बच्चा सूझबूझ से हाथ छुड़ा कर भागने में सफल ! स्कूल द्वारा पुलिस को की गई शिकायत

हरदा। जिले के टिमरनी तहसील मुख्यालय पर स्थित एकेडमिक हाईट्स स्कूल के छात्र का अपहरण का प्रयास  बुधवार को अज्ञात दो युवकों के द्वारा किया गया। लेकिन छात्र की सूझबूझ सतर्कता से वो अज्ञात युवकों के चंगुल से  छूटकर भाग निकला। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र अपनी साइकिल से अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान  ऑटो में सवार दो अज्ञात नकाब पोश व्यक्ति बोले आपके पालक ने भेजा है। चलो हमारे साथ आपको छोड़ देगे। इस घटना के बाद स्कूल संचालक द्वारा टिमरनी थाने में एक शिकायत आवेदन देते हुए। स्कूल लगने और छुट्टी के समय सुरक्षा की मांग की है।

 

थाने में में की शिकायत ,,

सेवा में, 

श्रीमान थाना प्रभारी 

महोदय, टिमरनी,

विषय: स्कूली बच्चे के अपहरण की कोशिश होने पर सूचना देने बाबत ।

महोदय जी,

- Install Android App -

सविनय निवेदन है कि दिनांक 18/09/2024 एकेडमिक हाईट्स स्कूल टिमरनी (जो कि सोयाबीन प्लांट के समक्ष स्थित है) विद्यालय की छुट्टी होने के बाद स्कूल छात्र प्रेम गौर पिता चंद्रपाल गौर, जो वर्तमान विद्यालय में कक्षा सातवी में अध्ययनरत है, जिसके साथ विद्यालय से अपनी साइकल द्वारा रोज़ की तरह घर लौटने के दौरान एक ऑटो में 2 अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा पालक द्वारा भेजे जाने की बात कहकर छात्र को जबरदस्ती ऑटो में बैठा कर अपहरण की कोशिश को अंजाम दिया गया।

किन्तु बच्चे की सूझबूझ एवं सतर्कता से बच्चा वहां से हाथ छुड़ा कर भागने में सफल रहा। अतः आपको सूचित करना चाहते है की आगे आने वाले दिनों में अन्य किसी भी स्कूल के किसी भी बच्चों के साथ इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट पाए इसलिए इस विषय की गंभीरता समझते हुए इस विषय को अपने संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही कर समस्त पालकगणों को आश्वस्त करने की कृपा करें, एवं विद्यालय प्रारंभ होने एवं छूटते समय बच्चों की सुरक्षा को दृष्टीगत रखते हुए नियत मार्ग पर सुरक्षाबल द्वारा गस्त या निगरानी की सुविधा प्रदान करने का कष्ट करें।

धन्यबाद

भवदीय

प्रधानाचार्या

 

ये खबर भी देखे।

हरदा। दिव्यांग नाबालिग को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने पर रिटायर्ड अधिकारी ने की बेरहमी से मारपीट । दिव्यांग से करवाई नाली की सफाई !