ब्रेकिंग
हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी ! 

टिमरनी में स्कूली बच्चे के अपहरण की वारदात, बच्चा सूझबूझ से हाथ छुड़ा कर भागने में सफल ! स्कूल द्वारा पुलिस को की गई शिकायत

हरदा। जिले के टिमरनी तहसील मुख्यालय पर स्थित एकेडमिक हाईट्स स्कूल के छात्र का अपहरण का प्रयास  बुधवार को अज्ञात दो युवकों के द्वारा किया गया। लेकिन छात्र की सूझबूझ सतर्कता से वो अज्ञात युवकों के चंगुल से  छूटकर भाग निकला। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र अपनी साइकिल से अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान  ऑटो में सवार दो अज्ञात नकाब पोश व्यक्ति बोले आपके पालक ने भेजा है। चलो हमारे साथ आपको छोड़ देगे। इस घटना के बाद स्कूल संचालक द्वारा टिमरनी थाने में एक शिकायत आवेदन देते हुए। स्कूल लगने और छुट्टी के समय सुरक्षा की मांग की है।

 

थाने में में की शिकायत ,,

सेवा में, 

श्रीमान थाना प्रभारी 

महोदय, टिमरनी,

विषय: स्कूली बच्चे के अपहरण की कोशिश होने पर सूचना देने बाबत ।

महोदय जी,

- Install Android App -

सविनय निवेदन है कि दिनांक 18/09/2024 एकेडमिक हाईट्स स्कूल टिमरनी (जो कि सोयाबीन प्लांट के समक्ष स्थित है) विद्यालय की छुट्टी होने के बाद स्कूल छात्र प्रेम गौर पिता चंद्रपाल गौर, जो वर्तमान विद्यालय में कक्षा सातवी में अध्ययनरत है, जिसके साथ विद्यालय से अपनी साइकल द्वारा रोज़ की तरह घर लौटने के दौरान एक ऑटो में 2 अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा पालक द्वारा भेजे जाने की बात कहकर छात्र को जबरदस्ती ऑटो में बैठा कर अपहरण की कोशिश को अंजाम दिया गया।

किन्तु बच्चे की सूझबूझ एवं सतर्कता से बच्चा वहां से हाथ छुड़ा कर भागने में सफल रहा। अतः आपको सूचित करना चाहते है की आगे आने वाले दिनों में अन्य किसी भी स्कूल के किसी भी बच्चों के साथ इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट पाए इसलिए इस विषय की गंभीरता समझते हुए इस विषय को अपने संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही कर समस्त पालकगणों को आश्वस्त करने की कृपा करें, एवं विद्यालय प्रारंभ होने एवं छूटते समय बच्चों की सुरक्षा को दृष्टीगत रखते हुए नियत मार्ग पर सुरक्षाबल द्वारा गस्त या निगरानी की सुविधा प्रदान करने का कष्ट करें।

धन्यबाद

भवदीय

प्रधानाचार्या

 

ये खबर भी देखे।