नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर सवाल
हरदा: हरदा नगर पालिका में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने कलेक्टर महोदय को बार-बार आवेदन प्रस्तुत किए। इन शिकायतों के आधार पर कलेक्टर ने एक जांच समिति गठित की थी, जिसमें कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, हरदा और सहायक यंत्री, लोक निर्माण विभाग, हरदा जैसे अधिकारी शामिल थे। हालांकि, जांच समिति की लापरवाही और निष्क्रियता के चलते भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
◆मुख्य मुद्दे और शिकायतें
1. 2.35 करोड़ रुपये की सड़क में भ्रष्टाचार
वार्ड क्रमांक 28 के कलेक्ट्रेट चौराहे से नर्मदापुरम मुख्य मार्ग तक बनने वाली सी.सी. सड़क में 2.35 करोड़ रुपये का भारी भ्रष्टाचार हुआ। यह सड़क नगर पालिका और मंडी निधि से वित्तपोषित की जा रही है, लेकिन निर्माण कार्य दो अलग-अलग एजेंसियों को सौंपा गया, जो वित्तीय अनियमितता का स्पष्ट संकेत है। अधिकारियों द्वारा मामले की लीपापोती की जा रही है।
2. कायाकल्प अभियान में घटिया निर्माण
बी.टी. रोड और मजबूतीकरण कार्यों में घटिया निर्माण हुआ। सड़कों के निर्माण के कुछ ही दिनों बाद गड्ढे बन गए और गिट्टियां उखड़ गईं। करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद ठेकेदार ने पुनः निर्माण नहीं कराया। ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करना इस बात का प्रमाण है कि निम्न गुणवत्ता का निर्माण हुआ।
3. जेसीबी भुगतान में अनियमितता
वर्ष 2019 से 2023 के बीच नगर पालिका ने जेसीबी कार्यों के लिए 1.50 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया, लेकिन इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बावजूद जेसीबी मशीन खरीदने का निर्णय नहीं लिया गया। यह प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार का स्पष्ट उदाहरण है।
■जांच दल की लापरवाही
कलेक्टर कार्यालय ने संबंधित अधिकारियों को चार बार स्मरण पत्र जारी किए, लेकिन आज तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई।
■आदेश क्रमांक: 10704/मंसावि/मॉनी/2024 (दिनांक: 25.07.2024)
■स्मरण पत्र क्रमांक: 11952/मानी/मंसावि/2024 (दिनांक: 27.08.2024)
■स्मरण पत्र क्रमांक: 13789/मानी/मंसावि/2024 (दिनांक: 03.10.2024)
■स्मरण पत्र क्रमांक: 115321/मानी/मंसावि/2024 (दिनांक: 14.11.2024)
इसके बावजूद अधिकारियों ने कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना की है, जिससे यह संकेत मिलता है कि जांच प्रक्रिया को जानबूझकर रोका जा रहा है।
◆नेता प्रतिपक्ष का बयान
नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने कहा:
“यह भ्रष्टाचार जनता के विश्वास पर सीधा हमला है। 2.35 करोड़ रुपये की सड़क बनी ही नहीं है, लेकिन पूरी राशि का भुगतान हो चुका है। बी.टी. रोड का घटिया निर्माण और जेसीबी भुगतान में हुई अनियमितता स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार के प्रमाण हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।”
” नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।”
अमर रोचलानी