हरदा। मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आज शाम 7 बजे से गणेश चौक शिवाजी वार्ड हरदा में महर्षि अरविंद पर एक व्याख्यानमाला एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। साहित्य अकादमी निदेशक डॉ विकास दवे और स्थानीय संयोजक लोमेश कुमार गौर ने बताया कि इस कार्यक्रम में महर्षि अरविंद के जीवन वृतांत पर इंदौर से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शोभा जैन, रतलाम से डॉ श्वेता नागर एवं हरदा से डॉ प्रभुशंकर शुक्ल व्याख्यान देंगे। व्याख्यान के साथ विभिन्न स्थानों से आये कवि अपनी कविताओं से राष्ट्र वंदना करेंगे।
कविता पाठ करेंगे
प्रदेश के अलग अलग स्थानों से आने वाले कवि कृष्ण गोपाल पाठक भोपाल, डॉ राजेश कुमार इंदौर, सीमा शिवहरे भोपाल, धीरज शर्मा धार, मिथुन मिथलेश शाजापुर मुकेश शांडिल्य टिमरनी के अलावा स्थानीय जयकृष्ण चांडक, शिरीष अग्रवाल व कपिल दुबे भी काव्य पाठ करेंगे।