के के यदुवंशी सिवनी मालवा।अमलाड़ा कला में तेदुए जैसा जानवर देखा गया। वन विभाग अमला मोके पर पहुंचा अमलाड़ा कला मे प्रीति बीती रात को तेंदुए जैसा जानवर दिखाई देने से आसपास के गांवों मे दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग के प्रभारी रेंजर जी एस पवार अमलाड़ा कला पहुंच गये तेंदुए जैसे जानवर को वन विभाग का अमला खोज रहा है ।
रेंजर जी एस पवार ने बताया कि जानवर तेंदुआ है या हाईना अभी कुछ् कहा नही जा सकता है। हम उसकी तलाश कर रहे है।
ज्ञात हो कि लगभग 7 माह पूर्व ग्राम धमासा और टेमला के पास भी इसी तरह का जानवर दिखाई दिया था जो जांच के बाद हाईना निकला जो तेंदुए जैसा दिखता है वन विभाग के प्रभारी रेंजर जी एस पवार ने ग्रामीणों को समझाइस देते हुए अपील की है कि रात के अंधेरे मे और खेत खलिहान मे अकेले नही जाए। और ऐसा कोई जानवर दिखाई देता है तो इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दे।