ब्रेकिंग
घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

LIC ने दी सभी को खुशखबर, अब हर महीने लोगों को एक मुश्त मिलेगी इतनी पेंशन, जानें एलआईसी पॉलिसी

LIC Policy 2023 : भारत सरकार की ओर से अब एक नहीं बल्कि कई बेहतरीन स्कीम चलाई जा रही हैं, जिससे जुड़कर आप अमीर बनने का सपना साकार कर सकते हैं। आपके पास कोई कमान नहीं और फ्चूयर में किसी पेंशन का फायदा लेना चाहते हैं तो फिर कतई भी दे नहीं करें। ऐसे में एलआईसी की ओर से एक बैहतरीन स्कीम चलाई जा रही है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी होती है।

LIC Policy 2023

स्कीम का नाम न्य जीवन शांति प्लान है, जो इन दिनों गदर मचा रही है। न्यू जीवन शांति प्लान यह एक सिंगल प्रीमियम ऑफर है, जिसमें निवेश करने पर आपको मोटी इनकम मिल जाएगी, जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। इसमें आपको महीने और सालाना के हिसाब से पेंशन के तौर पर रकम देने का काम किया जाएगा। पेंशन भी आपको जीवनभर मिलती रहेगी।

जीवन शांति योजना से जुड़ने के लिए जरूरी बातें

- Install Android App -

देश की बड़ी संस्थाओं में गिने जाने वाली एलआईसी की तमाम स्कीम लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही हैं। इस पॉलिसी से जुडने के लिए आपकी आयु 30 से 79 साल के बीच होना जरूरी है। एलआईसी के प्लान में रिस्क कवर नहीं दिया जाता है। इसके साथ ही प्लान में मिलने वाले फायदे लोगों के लिए वरदान बना दिए हैं।

वहीं, कंपनी ने इसे खरीदने के लिए दो ऑप्शन भी सामिल किए गए हैं। इसमें पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट जीवन है। इसके साथ ही चाहें, तो सिंगल प्लान में निवेश करने का काम कर सकते हैं। वहीं, न्यू जीवन शांति एक एन्युटी स्कीम है और इसे खरीदने के साथ ही इसमें आप अपनी पेंशन लिमिट को फिक्स्ड कराने का काम कर सकते हैं।

मिलेगी इतनी पेंशन

जीवन शांति स्कीम में निवेशकों को ठीक ठाक पेंशन देने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही स्कीम के हिसाब से 55 साल का कोई व्यक्ति इस प्लान को लेते समय 11 लाख रुपये जमा करने की जरूरत होगी। साथ ही पांच साल के लिए होल्ड करने का काम करता है। इस एकमुश्त निवेश पर आपको सालाना 1,01,880 रुपये से ज्यादा की पेंशन मिल जाती है। प्रति महीने के हिसा बसे महीने के हिसाब से 8,149 रुपये मिलेगी। छह महीने के आधार 49,911 रुपये प्राप्त होंगे।