LIC Policy : हर कोई एक उम्र के बाद रिटायर होता है। जिसके बाद इनकम के सारे सोर्स में विराम लग जाता है। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद के खर्चों के लिए रिटायरमेंट फंड होना काफी जरुरी है। इसीलए लोग रिटायरमेंट प्लानिंग करते हैं। पेंशन भी रिटायरमेंट की प्लानंग का ही एक हिस्सा है। रिटायरमेंट प्लानिंग की जब भी बात होती है तो एलआईसी का नाम जरुर आता है।
LIC Policy
एलआईसी अपने ग्राहकों के काफी सारे पेंशन प्लान की पेशकश करता है। इनमें से एक एलआईसी सरल पेंशन योजना है। ये एक नॉन लिंक्ड, सिंगल प्रीमियम और एक व्यक्तिगत सालाना प्लान है। इस स्कीम में लोगों को एकमुश्त निवेश करना होता है। चलिए इस स्कीम के बारे में डिटेल से जानते हैं।
कैसे देना है प्रीमियम
अगर आप अकेले या फिर अपने पति या फिर पत्नी के लिए एलआईसी सरल पेंशन प्लान खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें आपको एकमुश्त निवेश करना होगा। इसके बाद आपको पेंशन भी मिलती रहती है। इस प्लान को खरीदते समय ग्राहकों को एकमुश्त प्रीमियम देना होता है। इस स्कीम में जितनी भी पेंशन शुरु होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती रहती है। इस पॉलिसी के शुरु होने के 6 महीने के बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं। एलआईसी सरल पेंशन स्कीम के लिए मिनिमम निवेश 40 साल और मैक्जिमम 80 साल है।
पेंशन खरीदने के लिए क्या है ऑप्शन
वहीं एलआईसी सरल पेंशन स्कीम में निवेशक मंथली, त्रेमासिक, छमाही या फिर सालाना पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। इसमें मिनिमम मंथली पेंशन 1000 रुपये, तिमाही 3 हजार रुपये, छमाही पेंशन, 6 हजार रुपये और सालाना 12 हजार रुपये होती है। इसकी खास बात यह है कि इसमें मैक्जिमम पेंशन की रकम की कोई सीमा नहीं है। अगर आपकी उम्र 42 साल है और 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीद रहे हैं तो आपको 12,388 रुपये मंथली की पेंशन मिलेगी। अब यदि आप पेंशन में अधिक राशि पाना चाहते हैं तो उसी के मुताबिक आप ज्यादा रकम का प्रीमियम जमा कर सकते हैं।
लोगों को मिलती है ये सुविधा
इसमें लोगों को लोन की भी सुविधा मिलती है। ग्राहक इस प्लान के शुरु होने के 6 महीने के बाद लोन भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको किसी बीमारी के इलाज के लिए पैसे की आवश्यकता होती है तो आप पॉलिसी में पैसा जमा करा सकते हैं। पॉलिसी के सरेंडर होने के बाद ग्राहको को बेस प्राइस का 95 फीसदी भाग वापस कर दिया जाता है। इस पॉलिसी को आप सिंगल और ज्वाइंट खाता दोनों ही तरह से ले सकते हैं।