ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

LIC Scheme : एलआईसी लाया ऐसी फाड़ू स्कीम कि मैच्योरिटी पर मिल रही छप्परफाड़ रकम, जानें Policy

LIC Scheme : भारत में अब कई धाकड़ स्कीम्स चलाई जा रही हैं जो लोगों का दिल जीत रही हैं। सरकार की ओर से अब एक ऐसी स्कीम गर्दा मचा रही है जो हर किसी के लिए वरदान साबित हो रही है, जिसका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं। यह बढ़िया स्कीम एलआईसी की ओर से शुरू की गई है, जिसका नाम आधार शिला प्लान है, जिसमें लोगों को बंपर फायदा मिल रहा है।

LIC Scheme

इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपको कई जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। स्कीम में आप आराम से 51 रुपये तक रोज बचाकर रोज बचाकर भी निवेश का काम करना होगा, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। इसमें मैच्योरिटी पर प्रतिमाह 30000 रुयये तक का प्रीमियम आराम से भर सकते हैं। स्कीम से जुड़ने के लिए आपको हमारी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों जुटानी होंगी।

स्कीम से जुड़ी जरूरी शर्तें

- Install Android App -

एलआईसी की आधार शिला योजना हर किसी का दिल जीतने का काम कर रही हैं, जिसमें आपको कुछ निवेश करना होगा। स्कीम में 8 साल के बच्ची से लेकर 55 वर्ष की महिला तक आधार शिला स्कीम से जुड़ने का काम कर सकते हैं। स्कीम की खास बात ये है कि ये महिलाओं के लिए ही डिजाइन करने का काम किया गया है।

इसलिए पुरूष इससे नहीं जुड़ सकते हैं। आधारसिला के लिए केवल महिला ही अकाउंट ओपन करवा सकती हैं। वहीं, पॅालिसी से जुड़ने के बाद निवेशक को मिनीमम 75 हजार रुपये का बीमा कवर भी किया जाता है। स्कीम में मैच्योरिटी से पहले पॅालिसीधारक की मौत हो जाती है तो पूरा फायाद नॉमिनी को देने का काम किया जाता है।

जानिए कैसे मिलेंगे 3 लाख 60 हजार रुपये

सरकार के अनुसार, कोई 55 वर्षीय महिला 15 साल के टर्म प्लान और 30,00,00 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनना होता है। इसमें उन्हें 15 साल तक प्रति 51 रुपये देने की जरूरी होगी। उन्हें कुल 277141 रुपये भरना होगा। इसके साथ ही स्कीम पर मैच्योरिटी पर यह रकम 3 लाख 60 हजार रुपये हो जाती है। वहीं, पॅालिसी धारक मंथली व छमाही का विकल्प भी चुनने की जरूरत होगी।