ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर के बाद ईडन गार्डन्स स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति... सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर! जवानों ने 5000 फिट ऊंची पहाड़ी को नक्सलियो से कराया मुक्त हरदा: रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर, डीजे, बैण्ड, प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे! कलेक्टर श्... सिलेंडर ब्लास्ट में पांच मंजिला इमारत धराशायी!  हादसे में 2 की मौत 8 हुए घायल राहत कार्य जारी जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण

Loksabha chunav 2024 : बैतूल संसदीय क्षेत्र में 68 प्रतिशत मतदान हुआ

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैतूल। प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला सुबह से लेकर शाम तक मतदान केंद्रो पर लोगो की भीड़ बनी रही। दोपहर के बढ़ते तापमान पर भी लोगो का हौसला कम नही हुआ । विगत वर्षो का रिकार्ड तोड़ मतदान देखनें को मिला है।
संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा में शाम 5 बजे तक करीब 68 प्रतिशत मतदान हुआ है।जानकारी के अनुसार दोपहर 03 बजे तक 60 प्रति‍शत और सुबह 11 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुए हुई थी।

8 प्रत्याशी 2355 मतदान केंद्र

- Install Android App -

बैतूल संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 में 8 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें मेन मुकाबला भाजपा के डीडी उइके और कांग्रेस के रामू टेकाम में है। क्षेत्र में कुल 18 लाख 95 हजार 331 मतदाता हैं। कुल 2355 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक 68 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिल रही है।

विधानसभा के अनुसार मतदान का प्रतिशत

आमला में 68.09, बैतूल.68.40 , भैंसदेही 72, घोड़ाडोंगरी 67.20 ,मुलताई 70.36, हरदा 63.10, टिमरनी 68.24, हरसूद 66.02 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है।  बैतूल.हरदा लोकसभा क्षेत्र आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। इस क्षेत्र में 18 लाख से ज्यादा मतदाता है।क्षेत्र में 8 विधानसभाएं बैतूल जिले में 5 बैतूल, मुलताई, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, आमला शामिल है। हरदा जिले मंे 2 हरदा और टिमरनी और खंडवा जिले से एक हरसूद सीट शामिल है।