मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैतूल। प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला सुबह से लेकर शाम तक मतदान केंद्रो पर लोगो की भीड़ बनी रही। दोपहर के बढ़ते तापमान पर भी लोगो का हौसला कम नही हुआ । विगत वर्षो का रिकार्ड तोड़ मतदान देखनें को मिला है।
संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा में शाम 5 बजे तक करीब 68 प्रतिशत मतदान हुआ है।जानकारी के अनुसार दोपहर 03 बजे तक 60 प्रतिशत और सुबह 11 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुए हुई थी।
8 प्रत्याशी 2355 मतदान केंद्र
बैतूल संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 में 8 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें मेन मुकाबला भाजपा के डीडी उइके और कांग्रेस के रामू टेकाम में है। क्षेत्र में कुल 18 लाख 95 हजार 331 मतदाता हैं। कुल 2355 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक 68 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिल रही है।
विधानसभा के अनुसार मतदान का प्रतिशत
आमला में 68.09, बैतूल.68.40 , भैंसदेही 72, घोड़ाडोंगरी 67.20 ,मुलताई 70.36, हरदा 63.10, टिमरनी 68.24, हरसूद 66.02 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है। बैतूल.हरदा लोकसभा क्षेत्र आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। इस क्षेत्र में 18 लाख से ज्यादा मतदाता है।क्षेत्र में 8 विधानसभाएं बैतूल जिले में 5 बैतूल, मुलताई, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, आमला शामिल है। हरदा जिले मंे 2 हरदा और टिमरनी और खंडवा जिले से एक हरसूद सीट शामिल है।