ब्रेकिंग
Harda news: कलेक्टर श्री जैन ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 10 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से...

love jihad : आमिर ने अमर शर्मा बनकर उज्जैन की युवती से किया दुष्कर्म

युवती ने बताया कि आमिर ने अपने पिता आरिफ को मोहनलाल शर्मा बताकर उससे तथा स्वजन मिलवाया था

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ लव ज‍िहाद का मामला सामने आया है। युवती को नीमच में मार्च में आयोजित मेले दुकान लगाती थी जहां इस दौरान में आमिर नामक युवक अमर शर्मा बनकर मिला था। धीेरे धीरे उसने दोस्ती बढ़ाई फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

आमिर ने अपने पिता को भी फर्जी नाम से मिलवाया

युवती ने बताया कि आमिर ने अपने पिता आरिफ को भी मेरे स्वजन से मोहनलाल शर्मा बताकर मिलवाया। इसके बाद वह युवती के साथ चार माह तक रहा भी और इस दौरान उसने युवती से दुकान लगाने व व्यापार करने के लिए 2 लाख रुपये तक ले लिए।

- Install Android App -

नीमच पहुंची युवती तो खुली पोल

अभी कुछ दिन पूर्व युवती नीमच पहुंची तो वहां उसको आमिर की असलियत पता चली। वहां आमिर ने उस पर मतांतरण का दबाब बनाया। आमिर ने युवती को  देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आमिर ने युवती पर मतांतरण का दबाव बनाया|

नीमच पहुंची युवती तो पता चली असलियत

वह चार माह तक युवती के साथ लिव इन में रहा और अपने पिता आरिफ को मोहनलाल शर्मा बनाकर युवती के स्वजन से मिलवाया था। चाबी के छल्ले की दुकान लगाने पर युवती से दो लाख रुपये भी ले लिए। युवती कुछ दिन पूर्व नीमच पहुंची तो उसे पता चला कि अमर का असली नाम आमिर है। जहां आमिर ने युवती पर मतांतरण का दबाव बनाया।