युवती ने बताया कि आमिर ने अपने पिता आरिफ को मोहनलाल शर्मा बताकर उससे तथा स्वजन मिलवाया था
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। युवती को नीमच में मार्च में आयोजित मेले दुकान लगाती थी जहां इस दौरान में आमिर नामक युवक अमर शर्मा बनकर मिला था। धीेरे धीरे उसने दोस्ती बढ़ाई फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
आमिर ने अपने पिता को भी फर्जी नाम से मिलवाया
युवती ने बताया कि आमिर ने अपने पिता आरिफ को भी मेरे स्वजन से मोहनलाल शर्मा बताकर मिलवाया। इसके बाद वह युवती के साथ चार माह तक रहा भी और इस दौरान उसने युवती से दुकान लगाने व व्यापार करने के लिए 2 लाख रुपये तक ले लिए।
नीमच पहुंची युवती तो खुली पोल
अभी कुछ दिन पूर्व युवती नीमच पहुंची तो वहां उसको आमिर की असलियत पता चली। वहां आमिर ने उस पर मतांतरण का दबाब बनाया। आमिर ने युवती को देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आमिर ने युवती पर मतांतरण का दबाव बनाया|
नीमच पहुंची युवती तो पता चली असलियत
वह चार माह तक युवती के साथ लिव इन में रहा और अपने पिता आरिफ को मोहनलाल शर्मा बनाकर युवती के स्वजन से मिलवाया था। चाबी के छल्ले की दुकान लगाने पर युवती से दो लाख रुपये भी ले लिए। युवती कुछ दिन पूर्व नीमच पहुंची तो उसे पता चला कि अमर का असली नाम आमिर है। जहां आमिर ने युवती पर मतांतरण का दबाव बनाया।