ब्रेकिंग
हंडिया: वन ग्राम जोगा में स्वास्थ्य शिविर संपन्न ! हरदा : खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन में शामिल डंपर और ट्रैक्टर किया जब्त हरदा: सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा गरबा उत्सव का हुआ आयोजन !  टिमरनी तिनका सामाजिक संस्था के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण रजत एवं कांस्... BJP के राज में मंडियों में किसानों का शोषण और खाद की हो रही काला बाजारी : हेमंत टाले  हरदा जिला कांग्रेस के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भोपाल मे विशाल उपवास मे शामिल होंगे सैकड़... हरदा: 20 सूत्रीय मांगों को लेकर हरदा सरपंच संघ ने किया चक्काजाम, सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज... बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद अब सलमान खान को फिर मिली धमकी, बाबा सिद्दीकी से भी होगा बुरा हाल शरद पूर्णिमा पर सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में आयोजित हुआ निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर, 450... Big news: खेत पर काम करने के दौरान ट्रैक्टर पलटा , पुत्र की दर्दनाक मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, खार...

Lufthansa ने लगेज में Apple AirTags के इस्तेमाल पर लगाया रोक, सुरक्षा के लिए बताया खतरा

Lufthansa Banned: जर्मनी की सरकारी एयरलाइन लुफ्थांसा (Lufthansa) ने यात्रियों के सामान यानी लगेज में Apple के एयरटैग्स (AirTags) लगाने पर बैन लगा दिया है। एयरलाइन्स ने इसे उड़ान के लिए खतरा बताया है। आपको बता दें कि एयर टैग्स लगेज को ट्रैक करने में मदद करते हैं। जर्मन मीडिया में आई शुरुआती रिपोर्टों के बाद, ट्विटर पर एयरलाइन ने ये पुष्टि की है कि एयरटैग्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के दिशानिर्देशों के मुताबिक, लगेज ट्रैकर्स डेंजरस गुड्स रेगुलेशन के तहत आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालांकि, एयरलाइन जिस रेगुलेशन का हवाला देती है, उसमें ऐसा कुछ नहीं है।

- Install Android App -

अपने एक ट्वीट में लुफ्थांसा ने लिखा,” लगेज ट्रैकर को फ्लाइट के लिए खतरा माना गया है और इसे बंद करने की जरूरत है। इसके अलावा ट्रांसमिशन फंक्शन के कारण, ट्रैकर्स को उड़ान के दौरान डिएक्टिवेट कर दिया जाना चाहिए, अगर वे चेक किए गए लगेज में हैं। यानी उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।””

हालांकि, सोशल मीडिया में एयरलाइन कंपनी के इस बैन की तीखी आलोचना हो रही है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का यह दावा कि एयरलाइन ICAO गाइडलाइंस के तहत ट्रैकर्स पर बैन लगा रही है, तो ये पूरी तरह से गलत है। खासतौर से लुफ्थांसा जिस नियम का हवाला दे रहा है, उसमें केवल लिथियम-आयन बैटरी नियमों के बारे में बात की गई है, जिसका MacBook Pro जैसे बड़े डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी एक तो वजह ये है कि AirTag की बैटरी बहुत छोटी होती है, दूसरी कि AirTag, CR2032 सेल्स का इस्तेमाल करता है, जो लिथियम-आयन बैटरी नहीं हैं। इस वजह उस ये नियम लागू भी नहीं होता है।