ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निर... हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र... जनगण को भिखारी शब्द के साथ संबोधित करने का अधिकार पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को किसने दिया: प्रहलाद ... PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू, अब घर का सपना होगा सच, ऐस... हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा वि... Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के न... MP BIG NEWS: मुख्यमंत्री मोहन राज की सरकार में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल, रक्षक खुद ही असुरक्षित, ... मप्र के मौसम मे 19 मार्च से होगा बदलाव  प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों मे हो सकती है बारिश!  हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

हरदा जिले के महेन्द्रगाँव में जागरूकता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को किया जागरूक! 

सायबर, महिला संबंधि अपराध, यातायात जागरूकता , नशा मुक्त समाज विषयों पर किया जागरूक

सिराली। महेंद्रगांव: जिले में अपराधों की रोकथाम एवं उन प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले के नागरिकों को नये नये अपराधों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है । इसी उद्देश्य से जिला हरदा में जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहै है । पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के नेतृत्व में सिराली थाना अंतर्गत महेन्द्रगाँव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण शिविर में सायबर अपराध पर चर्चा करते हुए एसपी हरदा ने बताया कि आजकल इंटरनेट के माध्यम से सायबर अपराधों का खतरा बढ़ गया है ।

उन्होंने बताया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी , बैक डिटेल, तथा ओटीपी न देकर आप धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग, ठगी जैसे अपराधों से बचा जा सकता है साथ ही उन्होने बताया की आजकल ऑन लाईन गिरफ्तारी के कैसे बढे है ओर ऑन लाईन पुलिस द्वारा किसी भी अपराध में ऑनलाईन गिरफ्तारी नही की जाती है । इसी प्रकार से नकली पुलिस का कॉल आने पर शीघ्र ही जिला पुलिस अथवा थाने से संपर्क करें ।

महिला संबंधित अपराध पर एएसपी हरदा ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी और महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि यादि महिला से संबंधित किसी प्रकार की घटना जैसे छेड़छाड़ ,घरेलू हिंसा तथा अन्य अव्यवहारिक घटना होने पर तुरंत अपने अधिकारो का उपयोग करते हुये पुलिस से संपर्क करें ।

- Install Android App -

यातायात जागरूकता के तहत थाना प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुये हेलमेट ,एवं सीटबेल्ट का उपयोग करने की समझाईश दी साथ ही ड्रायविंग लायसेंस, वाहन का बीमा , रजिस्ट्रेशन अन्य दस्तावेज रखने की सलाह दी गई । उन्होने बताया की सड़क दुर्घटना से बचने के लिये यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है । भारत सरकार द्वरा चलाई जा रही गुड सेमेरिटन योजना जिसमें जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचा कर 5000/- रूपये की राशि ईनाम स्वरूप पायी जा सकती है की जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिये प्रेरित किया ।

नशा खोरी के मुद्दे पर एनजीओ. प्रमुख ने बताया कि नशे का प्रभाव न केवल स्वास्थ्य पर होता है, बल्कि यह अपराधों को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने नशे से बचने के उपायों पर चर्चा की और ग्रामवासियों से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की ।

ग्राम रक्षा समिति की भूमिका पर चर्चा करते हुये बताया कि ग्राम रक्षा समितियां ग्रामों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सुरक्षा में सहयोग दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।

जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे , अति. पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोविया , डीएसपी. सायबर सेल अरूणा सिंह, थाना सिराली प्रभारी निकिता विल्सन , यातायात प्रभारी संदीप सुनेश, रनि. रजनी गुर्जर, ग्राम सरपंच छाया गौर, जनपद सदस्य मनीषा गौर ,ग्राम शिक्षक कमलेश गौर, नीरज गुर्जर प्रयास सामाजिक न्याय संस्था उपस्थित रहे ।