ब्रेकिंग
हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज

हरदा जिले के महेन्द्रगाँव में जागरूकता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को किया जागरूक! 

सायबर, महिला संबंधि अपराध, यातायात जागरूकता , नशा मुक्त समाज विषयों पर किया जागरूक

सिराली। महेंद्रगांव: जिले में अपराधों की रोकथाम एवं उन प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले के नागरिकों को नये नये अपराधों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है । इसी उद्देश्य से जिला हरदा में जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहै है । पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के नेतृत्व में सिराली थाना अंतर्गत महेन्द्रगाँव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण शिविर में सायबर अपराध पर चर्चा करते हुए एसपी हरदा ने बताया कि आजकल इंटरनेट के माध्यम से सायबर अपराधों का खतरा बढ़ गया है ।

उन्होंने बताया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी , बैक डिटेल, तथा ओटीपी न देकर आप धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग, ठगी जैसे अपराधों से बचा जा सकता है साथ ही उन्होने बताया की आजकल ऑन लाईन गिरफ्तारी के कैसे बढे है ओर ऑन लाईन पुलिस द्वारा किसी भी अपराध में ऑनलाईन गिरफ्तारी नही की जाती है । इसी प्रकार से नकली पुलिस का कॉल आने पर शीघ्र ही जिला पुलिस अथवा थाने से संपर्क करें ।

महिला संबंधित अपराध पर एएसपी हरदा ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी और महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि यादि महिला से संबंधित किसी प्रकार की घटना जैसे छेड़छाड़ ,घरेलू हिंसा तथा अन्य अव्यवहारिक घटना होने पर तुरंत अपने अधिकारो का उपयोग करते हुये पुलिस से संपर्क करें ।

- Install Android App -

यातायात जागरूकता के तहत थाना प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुये हेलमेट ,एवं सीटबेल्ट का उपयोग करने की समझाईश दी साथ ही ड्रायविंग लायसेंस, वाहन का बीमा , रजिस्ट्रेशन अन्य दस्तावेज रखने की सलाह दी गई । उन्होने बताया की सड़क दुर्घटना से बचने के लिये यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है । भारत सरकार द्वरा चलाई जा रही गुड सेमेरिटन योजना जिसमें जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचा कर 5000/- रूपये की राशि ईनाम स्वरूप पायी जा सकती है की जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिये प्रेरित किया ।

नशा खोरी के मुद्दे पर एनजीओ. प्रमुख ने बताया कि नशे का प्रभाव न केवल स्वास्थ्य पर होता है, बल्कि यह अपराधों को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने नशे से बचने के उपायों पर चर्चा की और ग्रामवासियों से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की ।

ग्राम रक्षा समिति की भूमिका पर चर्चा करते हुये बताया कि ग्राम रक्षा समितियां ग्रामों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सुरक्षा में सहयोग दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।

जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे , अति. पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोविया , डीएसपी. सायबर सेल अरूणा सिंह, थाना सिराली प्रभारी निकिता विल्सन , यातायात प्रभारी संदीप सुनेश, रनि. रजनी गुर्जर, ग्राम सरपंच छाया गौर, जनपद सदस्य मनीषा गौर ,ग्राम शिक्षक कमलेश गौर, नीरज गुर्जर प्रयास सामाजिक न्याय संस्था उपस्थित रहे ।