मनावर (पवन प्रजापत): शासकीय महाविद्यालय मनावर में वनस्पतिशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 13-01-2024 को वर्तमान परिदृश्य में जैविक खेती की उपयोगिता विषय पर एकदिवसीय सेमिनार सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ धवेंद्र सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक के वी के मनावर द्वारा जैविक खेती की उपयोगिता, रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव तथा प्राकृतिक खाद आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, अन्य वक्ता श्री संजय भूरिया एसोसिएट प्रैक्टिसनर टी आर आई एफ मनावर एवम श्री राजकुमार बर्फा एफ टी सी कलवानी द्वारा भी वर्तमान समय में जैविक खेती विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ के एस वास्केल द्वारा सरस्वती पूजन से शुरू हुआ।
सेमिनार के साथ ही पांच दिवसीय 13 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक जैविक खेती पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण का भी शुभारम्भ किया गया। महाविद्यालयीन विद्यार्थियो का जैविक खेती पर प्रशिक्षण टी आर आई एफ द्वारा कलवानी में दिया जाएगा कार्यक्रम में 86 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आई क्यू ए सी नोडल अधिकारी डॉ. आई. एस. सस्तीया द्वारा सभी को बधाई दी गयी। कार्यक्रम का संचालन वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. नूतन राजपूत द्वारा किया गया।
आभार डॉ. बिंदिया प्रकाश ने माना। कार्यक्रम में डॉ एम एस अजनार, प्रो प्रियंका बी. जैन, प्रो. देवेंद्र सिह, डॉ पूजा शर्मा, प्रो ममता भायल, प्रो प्रीतिका पाटीदार, प्रो रितु मथुरिया, प्रो सचिन कोचक सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे ।