मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल।प्रदेश में फरवरी माह की शुरुआत मे हर दिन मौसम बदल रहा है सुबह शाम को ठंड लगती तो दिन मे धूप की चुभन का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। दिन के समय जहां गर्मी का अहसास शुरू हो गया है वहीं सुबह और रात के समय अभी भी ठंड का असर कायम है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम का ताजा अनुमान है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम बदल सकता है। कुछ शहर दतिया भिंड मुरेना चम्बल मे गरज और चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।
प्रदेश मे मंगलवार की तीखी धूप की वजह से पूर्वी इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़े है मगर भोपाल और इंदौर में रात के तापमान में जरूर मामूली गिरावट आई है।