इंदौर: कानून की छात्रा के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का मामला: इन्स्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती !
आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया फिर धमकी दी शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर मे मंगलवार को दुष्कर्म कर अश्लील विडीयो बनाकर ब्लैकमेल करने और धमकी देने का मामला सामने आया है।
सोशल मिडिया पर हुई थी दोस्ती
जिसमे आरोपी और पीड़ित दोनो ही कानून के विध्यार्थी है। पीड़ित की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर पुलिस थाने ने कानून की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की शिकायत पर तुषार खोड़े के विरुद्ध दुष्कर्म,ब्लैकमेलिंग और जान से खत्म करने की धमकी का केस दर्ज किया है। आरोपित भी कानून का छात्र है और उसकी 2020 में इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी।
छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी
टीआई विजय सिसोदिया के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि मई 2021 में तुषार कार से धार स्थित होटल ले गया और शादी करने का बोलकर शारीरिक संबंध बना लिए। उसने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपित ने अलग अलग होटलों में बुलाकर संबंध बनाए। उसने धमका कर कोरे स्टांप पर हस्ताक्षर भी करवा लिए थे।
शादी करने से किया इन्कार और धमकाया
रविवार को पीड़िता द्वारा शादी का पूछने पर तुषार ने धमकाया और उसके पिता को काल कर अभद्रता की। टीआइ के मुताबिक शुन्य पर कायमी कर केस धार कोतवाली पुलिस को जांच सौंपी जा रही है।