खिवनी अभ्यारण सामग्री लेकर पहुंचे विधायक, आशीष शर्मा, पीड़ित परिवार ने विधायक और प्रदेश सरकार का माना आभार,आज 29 को होने वाले आंदोलन से हमारा नहीं है कोई संबंध
खातेगांव । खिवनी अभ्यारण्य में वन विभाग के द्वारा अभ्यारण से हटाए गए अतिक्रमण के बाद, मामले के पांच दिन बाद पीड़ित परिवार के पक्ष में आदिवासी नेता रामदेव ककोड़िया ने प्रभावित परिवार के साथ 27 जून को धरना प्रदर्शन किया था जहां आदिवासी समाज के द्वारा 6 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन और 6 मांगों को तुरंत मांगने की दिशा में कदम उठाने को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी थी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी अतिक्रमण से प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, प्रशासन को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश जारी कर विधायक आशीष शर्मा ने टीन सेट व पाइप की व्यवस्था की प्रशासन के साथ अभ्यारण पहुंचे जहां विधायक ने आदिवासी नेता रामदेव ककोड़िया व पीड़ित परिवारों से संपर्क किया पीड़ित परिवार को आठ आठ चद्दरे, पाइप बल्ली उपलब्ध कराई, अन्य मांगों को भी जल्द पूरी की जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान पीड़ित परिवार की महिला रेखा बाई,इंकी बाई ने प्रशासन से पट्टे की मांग की है,।
29 जून को होने वाले आंदोलन से हमारा कोई बास्ता नही
आदिवासी नेता रामदेव ककोड़िया एवं पीड़ित परिवार ने टीन सेट की व्यवस्था करने पर विधायक आशीष शर्मा का आभार व्यक्त किया,उधर रामदेव काकड़िया ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,विधायक आशीष शर्मा को प्रभावित आदिवासियों के लिए किए जा रहे कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खातेगांव में 29 जून को होने वाले आंदोलन को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है उस आंदोलन में हमारे क्षेत्र के आदिवासियों का कोई समर्थन नहीं रहेगा यह सिर्फ यहां राजनीति करने आंदोलन का रूप देने आ रहे हैं इसमें हमारे क्षेत्र के आदिवासी सम्मिलित नहीं होंगे। वहीं अन्य मांगे समय पर पूरी नहीं होने पर आगे भी आंदोलन की चेतावनी रामदेव के द्वारा दी गई है।
पूरे घटनाक्रम पर विधायक आशीष शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि खातेगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक मेरा परिवार है मेरी अनुपस्थिति में प्रशासन के द्वारा यह कार्य किया गया था निश्चित ही निंदनीय है ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो मानवी संवेदनाओं को भूलकर कार्य करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए पीड़ित परिवार से जैसे ही सूचना मिली तुरंत जिला प्रशासन एवं प्रदेश के मुखिया सहित क्षेत्रीय सांसद को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और पीड़ित एवं प्रभावित परिवार को तुरंत राहत राशि प्रदान करने के लिए मौके पर जिला कलेक्टर के साथ पहुंचा आज पीड़ित परिवार को टीन सेट उपलब्ध कराकर निश्चित ही उनकी मदद का कार्य किया।