दिनेश अखाड़िया – झाबुआ जोबट : आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मी तेज है, इसी के साथ भाजपा अपने विकास के कार्यों को लेकर जहाँ गांव गांव में चुनावी तैयारी के बीच जुट चुकी है, वहीं जोबट के समीप कोसदूना ग्राम के भाजपा पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता ने भाजपा के विधायक से काफ़ी नाराजगी दिखाई है,जहाँ उन्होंने ने भाजपा पार्टी को छोड़ कर उस बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी का काम करने की बात कही है,वहीं कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के जिला महामंत्री सुरपाल अजनार के नेतृत्व में उनके कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं।
साथ ही कोसदूना से पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी को देने की बात कही। जिला महामंत्री सुरपाल अजनार ने बताया कि भाजपा के विकास कामों की पोल खुलने लग गई जहाँ आज 150 से ज्यादा गांव के लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है, वही सुरपाल अजनार ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प गाँव के लोगो के साथ लिया है।