MP शर्मसार घटना : रिश्तों को तार-तार करने वाले कलयुग पिता की करतूत, अपनी ही बेटी से 7 साल तक लगातार करता रहा बलात्कार
रिश्तों को तार-तार करने वाली कलयुग पिता की करतूत, अपनी बेटी से 7 साल तक लगातार करता रहा बलात्कार, बेटी द्वारा मां को घटना बताए जाने के बाद थाने पर पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ करवाया गया मामला दर्ज, आरोपी पिता पुलिस हिरासत में
मकड़ाई समाचार बड़वानी। जिला मुख्यालय पर एक शर्मनाक मामला सामने आया जिसमें अपनी बेटी से पिता द्वारा 7 वर्षों तक लगातार बलात्कार करने का आरोप लगा। दरअसल शहर की मधुबन कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय लड़की ने शहर कोतवाली थाने पहुँच कर अपने पिता की करतूत बताई तो सुनकर हर कोई कांप गया। बेटी ने आरोप लागया कि उसका पिता 2014 यानी पिछले 7 सालों से उसका शारिरिक शोषण कर रहा था।
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि शनिवार देर रात को मधुबन कॉलोनी निवासी लड़की अपनी माँ के साथ कोतवाली थाने पहुँची। जहाँ उसने अपने पिता पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। लडक़ी जब 15 वर्ष की नाबालिक थी, उसी समय से अपनी नाबालिक लड़की से पिता ने जबरदस्ती कर कई बार बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि लड़की को बात माँ को नहीं बताने को कहा यदि बताएगी तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। लगातार जबरदस्ती करने पर लड़की ने अपनी माँ को पूरी घटना बताई व माँ और मामा के साथ शहर कोतवाली थाने पहुँच रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने 376 सहित कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। शर्मनाक कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।