MP Big Breking News: सरकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई और 2972 पदो निकाली भर्ती: हजारों बेरोजगारो से 250-500 तक शुल्क भी वसूला
शातिर सायबर अपराधी पुलिस गिरफ्त से है दूर
भोपाल। शातिर सायबर अपराधी पहले आम लोगो को ओटीपी लेकर बैक खातों से रुपया उड़ा देते थे । लेकिन इस बार तो गजब कर दिया मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई और 2972 पदों पर भर्ती निकाल अभ्यर्थियो से 250 से 500 रुपए आवेदन फीस वसूले।
विभागीय अधिकारियो ने एमपी नगर थाने मे शिकायत दर्ज कराई है।
क्राइम ब्रांच कर रही है जांच
भोपाल के डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। करीब दो महीने पहले भी इसी तरह का प्रकरण लोक शिक्षण संचालनालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर भर्ती के नाम पर साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया था। उस मामले की जांच भोपाल क्राइम ब्रांच के पास है।
पदों के अनुसार वसूला आवेदन शुल्क
पिछले दिनों आयुष विभाग ने 16 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली थी। इसी बीच साइबर ठगों ने आयुष विभाग के नाम से मिलती-जुलती साइट बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पेज बनाए और फर्जी साइट को प्रमोट करने लगे।भर्ती में स्टोर मैनेजर के 528, सहायक स्टोर मैनेजर के 988 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1456 पदों के लिए आवेदन मांगे गए। इसमें स्टोर मैनेजर की नौकरी के आवेदन के लिए 500 रुपये फीस थी, जबकि अन्य दो पदों के लिए 250 रुपये वसूले जा रहे थे।
पहले भी 68 हजार पदो पर भी निकाली थी भर्ती
इसी प्रकार से अक्टूबर 2022 में साइबर ठगों ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर 67 हजार 854 पदों पर अलग-अलग विषय के शिक्षकों की भर्ती निकाल दी थी। वे एक फार्म के 990 रुपये वसूल रहे थे।लोक शिक्षण संचालनालय के तत्कालीन संचालक अभय वर्मा ने नवंबर 2022 में इसकी शिकायत राज्य साइबर पुलिस से की थी।