ब्रेकिंग
बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी

MP BIG NEWS: एमपी के हरदा जिले में एक थाना ऐसा, जिसके बंदी गृह में मनाया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव , होती है विशेष साज सज्जा

हंडिया। गुरुवार को हंडिया थाना में प्रतिवर्षा नुसार जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया हरदा जिले का ऐसा एकमात्र थाना हंडिया है। जहां पर बरसों से स्वाध्याय परिवार हंडिया द्वारा थाने के बंदी गृह में भगवान श्री कृष्ण की पूजा होती है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 से चर्चा में स्वाध्याय परिवार से जुड़े सतीश राय ने बताया की हम पिछले 25 वर्षो से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कारावास गृह में मनाते आ रहे है। क्योंकि भगवान का जन्म भी कारावास गृह में हुआ था। सभी ग्रामीणों का पुलिस विभाग का भी सहयोग हमेशा मिलता है।

- Install Android App -

उन्होंने बताया की लोधी पुरा स्थित राम मंदिर से भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण का डोला गाजे बाजे के साथ भाव गीत गाते हुए एवं भगवान श्री कृष्ण के जयघोष नंद के घर आनंद भयो ,जय कन्हैया लाल की, व सादगी के साथ नगर भ्रमण करते हुए हंडिया थाना पहुंचे।

वहां पर उपस्थित  थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर व स्टाफ द्वारा भगवान श्री योगेश्वर कृष्ण की पालकी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात बंदी गृह में भगवान श्री कृष्ण का पूजन अभिषेक एवं आरती कर प्रसाद वितरण किया गया इस महोत्सव के अवसर पर बंदी ग्रह को रंग रोगन कर पुताई कर एवं बलून से सजाया संवारा गया ।
यह सभी कार्य थाना हंडिया के समस्त स्टाफ द्वारा बड़े उत्साह उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ किया जाता है जैसा कि स्वाध्याय परिवार के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए आदर्शों व सिद्धांतों एवं उनके द्वारा कही गई गीता के संदेश का उल्लेख कर भाव गीत गाया गया तत्पश्चात थाना स्टाफ द्वारा सभी स्वाध्याय परिवार भाइयों का आभार प्रकट कर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई ।
नगर भ्रमण के दौरान भगवान श्री कृष्ण योगेश्वर के डोले का घरों घर श्री कृष्ण के भक्तों द्वारा पूजन आरती एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । स्वाध्याय परिवार हंडिया द्वारा कई वर्षों से परंपरागत अनुसार कृष्ण जन्म महोत्सव का पर्व बड़े उत्साह उमंग में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है।