mp big news: डंपर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दुर्घटना में एक की मौत दो गंभीर, सभी हरदा जिले के निवासी –
संदलपुर फाटक के पास की घटना
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
सोमवार शाम को इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 59 ए संदलपुर फाटे के पास डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए ।मृतक युवक का नाम शहजाद निवासी हरदा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरदा निवासी रहमत खान पिता अजीजुल खान उम्र 43 साल निवासी बार्ड नं. 02 खेडीपूरा हरदा हाल मगरदा रोड बैरागढ़ हरदा थाना सिविललाईन हरदा ने पुलिस को बताया की पीओपी का काम करता हूँ। सोमवार को में तथा मेरे दोनो तड़के मेहताब व शहजाद के साथ पीओपी का काम करने के लिये खातेगांव में आये थे।
शाम को काम करके घर वापस अपनी टी व्ही एस मोटरसाइकिल क्रमांक MP 47 MM 3099 से जा रहे थे।मो०सा० में स्वयं चला रहा था शाम करीब 5.00 बजे हम संदलपुर फाटे पर पहुंचे की पीछे से एक डम्फर क्रमांक RJ 09 GD 5080 का चालक अपने डम्फर को काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चला कर लाया और मेरी मो0सा0 में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे में उछत कर दूर गिर गया और मेरे दोनी लड़के वही रोड पर मो०सा० के सहित गिर गये और डम्फर का टायर मेरे छोटे लड़के शहजाद की जांघ पर से निकल गया। फिर आस पास के लोग आ गये जिन्होंने हमें उठाया। टक्कर लगने से मुझे उल्टे पैर की पिंडली में चोट आई, मेरे तडके शहजाद को दोनो जांघो में सीने में एवं शरीर में अन्य जगह चोटे आई एवं मेहताब को पेड़ में दोनो जांघो में दोनों हाथों में दोनो पैरो में एवं शरीर में अन्य जगह चोटे आई।
तीनो को डायल 108 एम्बुलेंस इलाज हेतु सरकारी अस्पताल खातेगांव लेकर आए। जहा पर प्राथमिक ईलाज हुआ शहजाद को अधिक चोट होने से में उसे खातेगांव के प्रायवेट अस्पताल में इलाज हेतू ते जा रहा था। लेकिन उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई फिर में उसे वापस सरकारी अस्पताल लेकर आए । पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लापरवाह डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।