MP BIG NEWS: इस सरकारी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान, प्रातःकाल फहराने के एक घँटे बाद शिक्षक ने उतारा तिरंगा
मकड़ाई समाचार
खातेगांव। गणतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त शासकीय विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। प्रातः कॉल पहरा कर सूर्यास्त के पूर्व उतार लिया जाता हैं ऐसे नियम है। किंतु देवास जिले के नेमावर संकुल के गुराड़िया ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले की तहकीकात की गई तो पता चला कि प्राथमिक विद्यालय गुराड़िया में सुबह 8:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सुबह 9:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज को उतार लिया गया जबकि नियमों के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज को सूर्यास्त के समय ही उतारा जाता है… अगर इससे पहले राष्ट्रीय ध्वज उतारा जाए तो ध्वज का अपमान मानते हुए सबंधित पर कार्यवाही हो सकती हैं।, जिसमे सजा का प्रावधान भी है। जब इस पूरे मामले की जानकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकिशन उइके को दी गई तो उन्होंने संकुल की टीम को भेजकर जांच कराई जांच के दौरान पुनः राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया था। इससे यह तो साफ स्पष्ट होता है, की जांच टीम द्वारा संबंधित शिक्षक को जांच से पूर्व सूचना मिल चुकी थी कि इस विषय पर किसी तरह की जांच होने वाली है। अब आखिरकार यह सूचना किसने दी यह सभी समझ सकते हैं। कि शिक्षा विभाग किस तरह अपने शिक्षक को बचाने का प्रयास कर रहा है जब इस पूरे विषय पर संबंधित शिक्षक से हमारे प्रतिनिधि द्वारा फोन पर चर्चा की गई तो शिक्षक द्वारा स्पष्ट बताया गया कि मेरे द्वारा गलती की गई है मैंने 9:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज को उतार लिया था। बड़ा सवाल यही बनता है जब संबंधित शिक्षक स्वयं अपनी गलती मोबाइल फोन पर गलती स्वीकार कर रहा है, फिर भी जांच टीम के द्वारा संबंधित शिक्षक को क्यों बचाया जा रहा है। हमारे द्वारा GSP लोकेशन कैमरे से वीडियो बनाया गया जिसमें दिनांक समय भी आप देख सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से- अब शिक्षा विभाग इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। वही इस मामले में संकुल प्राचार्य अवस्थी ने बताया कि हमारे द्वारा जांच कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई। अब देखना यह होगा मामले अब मीडिया में आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी क्या कुछ कार्यवाही करते है। या सबंधित शिक्षक को बचाने का कार्य करेंगे।