भोपाल। , पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। इन निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना बरगी पुलिस टीम ने 187 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ तीन आरोपियों को पकडने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी बरगी रितेश पाण्डे को 27 सितंबर की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग महिन्द्रा कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सिवनी तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे ग्राम हिनोता में घेराबंदी कर कार चालक देवेन्द्र रघुवंशी उम्र 29 वर्ष निवासी स्मारक चौक थाना देउरी जिला रायसेन, भगवानदास कुशवाहा उम्र 23 निवासी आमगांव बड़ा थाना करेली जिला नरसिंहपुर तथा महिला सुनीता ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी फेपड़ ताल थाना देहात जिला होशंगाबाद को पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में टेप से लिपटे हुये 37 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा पाया गया। उक्त गांजा की तौल करने पर 187 किलो 100 ग्राम गांजा कीमत लगभग तीस लाख रूपये का होना पाया गया। आरोपियों से उक्त मादक पदार्थ गांजा एवं महिन्द्रा कार जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।